जसबीर जस्सी के नए गाने ‘याद’ में नजर आईं ये पाकिस्तानी हसीना, सिंगर बोले - ' ये अद्भुत था..'
Jasbir Jassi New Song: पॉपुलर सिंगर जसबीर जस्सी का हाल ही में एक नया गाना 'याद' रिलीज हुआ है. जिसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस सारा शरीफ संग नजर आ रहे हैं.
![जसबीर जस्सी के नए गाने ‘याद’ में नजर आईं ये पाकिस्तानी हसीना, सिंगर बोले - ' ये अद्भुत था..' Pakistani actress Sara shareef will be seen in Jasbir Jassi new song Yaad जसबीर जस्सी के नए गाने ‘याद’ में नजर आईं ये पाकिस्तानी हसीना, सिंगर बोले - ' ये अद्भुत था..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/5c40597eb6ccc0f02cbe6a2b29c7df931723906035372276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasbir Jassi New Song: 'कोका', 'लौंग दा लश्कारा', 'हीर', 'आओ नी सईयो', 'मेल करादे रबा' और 'दिल ले गई' जैसे अपने हिट और चार्टबस्टर गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करने वाले गायक जसबीर जस्सी हाल ही में 'याद' गाना लेकर दर्शकों के बीच आए हैं. इस म्यूजिक वीडियो में पाकिस्तान की खूबसूरत अदाकारा सारा शरीफ भी नजर आई हैं. यह पहला मौका है जब जेजे म्यूजिक लेबल के साथ सारा ने किसी प्रोजेक्ट पर काम किया है.
‘याद’ पर फैंस ने लुटाया प्यार
रिलीज होते ही यह गाना लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है और चार्टबस्टर होने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. 'याद' को जसबीर जस्सी ने न सिर्फ अपनी आवाज दी है, बल्कि उन्होंने इसके बोल भी खुद ही लिखे हैं. वहीं, लाहौर की रहने वाली अभिनेत्री सारा मौजूदगी ने गाने को और अधिक खूबसूरत बना दिया है.
जसबीर ने की सारा की तारीफ
पाकिस्तानी अभिनेत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "सारा के साथ काम करना अद्भुत था. उन्होंने इस गाने को वो ऊर्जा दी, जिसकी इसे जरूरत थी. लिखते समय मैंने इस गाने में अपना पूरा दिल लगा दिया था. मैंने हमेशा ट्रेंड के अनुसार चलने की जगह कुछ नया और ताजा बनाने की कोशिश की है. अब मैं बस यही चाहता हूं कि मेरे फैंस इसे खूब सुने और बहुत सारा प्यार भी दें.."
रेगिस्तान में शूट किया गया है गाना
इस गाने को एक बड़े रेगिस्तान में शूट किया गया है. सिंबा सिंह और जैरी सिंह ने इस गाने को अपने संगीत से सजाया है. विशाल शर्मा ने इस गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ निर्देशित किया है. वहीं, इसकी परिकल्पना कंचन झा ने की है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)