शूटिंग के दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस Yumna Zaidi के साथ हुआ हादसा, सीढ़ियों से गिरीं
Pakistani Actress Yumna Zaidi Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस यमुना जैदी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया कि एक्ट्रेस सीढ़ियों से उतरते वक्त गिर जाती हैं.
Pakistani Actress Yumna Zaidi Video: एक्ट्रेस यमुना जैदी पाकिस्तान की पॉपुलर स्टार हैं. उनके ड्रामा की पब्लिक तक अच्छी-खासी रीच है. यमुना ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट, स्क्रीन प्रेजेंस से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस दो ड्रामा जेंटलमैन और तेरे बिन 2 की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में एक शो की शूटिंग के दौरान यमुना के साथ एक हादसा हो गया. यमुना सीढ़ियों से गिर गईं.
सीढ़ियों से गिरीं पाक एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो शो जेंटलमैन के सेट पर नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट सूट पहना हुआ है. इस लुक को उन्होंने हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया. वीडियो में दिखाया गया कि यमुना सीढ़ियों से उतरते वक्त गिर जाती हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- गिरने तक देखिए. जेंटलमैन के दौरान. रील्स वर्सेस BTs.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया- हाल का वीडियो बहुत डरावना था. लेकिन बहुत ज्यादा दर्द नहीं हुआ. मुझे थोड़े से स्क्रैच आए. बाकी मैं ठीक हूं. इसी वजह से मैं सीन भी कंप्लीट कर पाई.
View this post on Instagram
फैंस जता रहे चिंता
एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उनके फैंस चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपका पूरा पैर मुड़ गया. एक ने लिखा- उम्मीद करते हैं कि आपको ज्यादा चोट न लगी हो. एक यूजर ने लिखा- मैं कल एपिसोड देख रही थी और सोच रही थी कि ये सीढ़ियां कितनी खतरनाक हैं और दुआ कर रही थी कि अच्छे से हो गया हो सब. उम्मीद करती हूं कि आप ठीक हों. बहुत सारा प्यार.
एक यूजर ने लिखा- ये डरावना है. हम हमेशा सीन देखते हैं, लेकिन बिहाइंड द सीन क्या हो रहा है हमें नहीं पता.
ये भी पढ़ें- Celebs Tattoo: सैफ अली खान से लेकर शिबानी दांडेकर तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने जब अपने पार्टनर्स के लिए बनवाए टैटू