भारत-पाक तनाव: माहिरा खान सहित बाकी पाकिस्तानी कलाकारों ने देखिए इस पर क्या कहा...
जहां पूरे भारत में इस आतंकियों की निंदा की जा रही है वहीं कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने इस माहौल में ऐसे ट्वीट किए है जिनसे किसी भी भारतीय का खून खौल सकता है.
भारत पाकिस्तान के बीच इस वक्त सीमा पर हालात काफी गर्माए हुए हैं. 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएस के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ काफी सारे अहम कदम उठाए. इसी के चलते पाकिस्तान के कलाकारों पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है. जहां पूरे भारत में इस आतंकियों की निंदा की जा रही है वहीं कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने इस माहौल में ऐसे ट्वीट किए है जिनसे किसी भी भारतीय का खून खौल सकता है.
फिल्म 'रईस' में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान ने एक ऐसा पोस्ट किया है जिससे उनके भारतीय फैंस को भी काफी बुरा लग रहा है. माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "पीएम इमरान खान ने जो शब्द कहे हैं उनपर मुझे गर्व है. युद्ध उन्माद का मुकाबला संवेदनशीलता के साथ करना के लिए शुक्रिया. एक राष्ट्र के तौर पर हम आपके साथ हैं! हम अपने देश के और बच्चों को नहीं खो सकते, किसी भी तरफ के. शांति और प्रार्थना और आशा में. पाकिस्तान जिंदाबाद". माहिरा के इस रवैये से उनके भारतीय फैंस खासा नाराज है.
एक और पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी ने भी ऐसा ही भड़काऊ ट्वीट किया है. हमला ने लिखा - "बालाकोट, वेल डन इंडिया. फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक के दावों से काफी सुधार रहा. इस बार भारतीय वायुसेना नियंत्रण रेखा से 4 से 6 किलोमीटर अंदर आई थी. रास्ते में कुछ लोड फेंका जिससे हमारे पेड़ शहीद हुए." हमजा ने इस ट्वीट के महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर भी शेयर की हैं.
#Balakot WELL DONE INDIA! Much improvement from the fake "Surgical Strike" claim. This time yes IAF aircraft crossed LOC 4 to 6 miles at 2.55am & had to retreat at 2.59am due to PAF scrambling dropping the load on the way martyring our trees. But now, Pakistan MUST retaliate. pic.twitter.com/bSD8ryIOk0
— Hamza Ali Abbasi (@iamhamzaabbasi) February 26, 2019
हालांकि इसके साथ ही कुछ सितारे दोनों देशों के बीच युद्ध ना चाहते हुए शांति की कामना भी कर रहे हैं.
पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी. फहाद ने ट्वीट किया - 'युद्ध में कोई विजेता नहीं होता. इसलिए युद्ध से बचना ही अच्छा है.' आपको बता दें, पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड का एक तबका फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को काम न देने की बात कर रहा है. यह मांग भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल को देखकर की जा रही है.
War Does Not DEtermine who is right ..Only who is left Say no to war????????????
— Fahad Mustafa (@fahadmustafa26) February 26, 2019
पाकिस्तानी अदाकारा सजल अली फिरदौस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "युद्ध दो धर्मों के बीच नहीं होना चाहिए ना ही दो राष्ट्रों के बीच में. बल्कि युद्ध समाज में बुराइयों के खिलाफ होना चाहिए जो हम लोगों को आपस में एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देती हैं. हमें गरीबी, निरक्षरता, बेरोजगारी, बीमारी और आतंक के खिलाफ होना चाहिए. हमें फिलहाल इसी की जरूरत है."
'सनम तेरी कसम' फिल्म में नजर आईं मावरा होकेन ने भी ट्वीट किया। मावरा ने लिखा - 'युद्ध में कोई भी विजेता नहीं होता। यह समय है इंसानियत समझने का। मीडिया को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि बात को सही तरीके से रखे। यह जिम्मेदारी है कि शांति का माहौल बनाए। मैं हमेशा शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।'
“There can be NO winners in war if we value Human Life at all.“ Christopher Holliday. It’s time we understand this as humans.The media needs to take charge & stop being provocative. It’s our duty to inculcate peace & use our words for better & not worse. Praying for peace always!
— MAWRA HOCANE (@MawraHocane) February 26, 2019