Pakistan Celebs React On Match : दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 4 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India)को 5 विकटों से हरा दिया. भारत की हार से पूरे देश में एक उदासी छाई हुई है, लेकिन ज़ाहिर है दूसरे मुल्क में जीता जश्न मनाया जा रहा है. पाकिस्तान के तमाम सेलेब्स ने इस जीत के लिए पाकिस्तान की टीम को बधाई दी है. पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद से लेकर अदनान सिद्दीकी तक ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है. चलिए हम बताते हैं आपको किसने क्या कहा है.
पाकिस्तानी एक्टर फहद मुस्तफा ने अपने ट्विटर पर अर्शदीप सिंह का फोटो शेयर किया है जिसमें वो हंसते हुए दिख रहे हैं. अर्शदीप का फोटो शेयर करते हुए फहद ने मज़ाकिया लहज़े में लिखा है, 'अल्लाह आपको खुश रखे. मेरा मैन ऑफ द मैच.'
हुमायूं सईद ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या पीछा किया गया! क्या मैच था! शाब्बाश पाकिस्तान टीम, खासतौर पर मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद नवाज़ आपकी परफॉर्मेंस शानदार थी. जबरदस्त!!! पाकिस्तान जिंदाबाद.#PakVsIndia.'
पाकिस्तान के जानेमाने एक्टर अदनान सिद्दीकी ने लिखा 'बधाई हो, बधाई हो, पाकिस्तान! परफेक्ट नेल बाइटिंग फिनिश. मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज़ आप लोग आग थे. आप दोनों ने शानदार तरीके से अपने कंधों पर इस मैच को संभाले रखा'.
आपको बता दें भारत की हार के बाद जहां विराट कोहली के अर्धशतक के लिए उन्हें बधाई दी जा रही है तो वहीं अर्शदीप को कैच छोड़ने की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. यहां तक की अर्शदीप का कनेक्शन खालिस्तान तक से जोड़ा जा रहा है, हालांकि भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप का पूरा समर्थन कर रह हैं.