पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर को फिल्म हिंदी मीडियम के बाद बॉलीवुड फैन्स अच्छी तरीके से जानने लगे थे. सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी सबा के फैन्स की कमी नहीं है. लेकिन सबा कमर को लेकर एक बुरी खबर आई है. दरअसल हिंदी मीडियम एक्ट्रेस पाकिस्तान में एक कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है. जानते हैं पूरा मामला.


सबा के खिलाफ जारी हुआ वारंट


बता दें कि पाकिस्तान की एक कोर्ट ने सबा कमर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. सबा कमर समेत कई लोगों पर लाहौर की ऐतिहासिक मस्जिद में एक डांस वीडियो शूट करने का आरोप है. बता दें कि सबा के साथ साथ बिलाल सईद के खिलाफ लाहौर की मजिस्ट्रेट अदालत ने जमानती वारंट जारी किए था.



6 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई


खबरों के मुताबिक सबा कमर के खिलाफ लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट से ये जमानती वारंट जारी किया गया है. साथ ही सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है. दरअसल लगातार कोर्ट में पेशी से गायब रहने पर कोर्ट ने ये वारंट जारी किए हैं. मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होनी है.


सबा ने मांगी थी माफी


सबा की इस हरकत पर पाकिस्तान के लोगों ने भी नाराजगी जताई थी. इसके साथ ही पंजाब प्रांत की सरकार ने इस मामले में दो अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था. वहीं विवाद बढ़ने पर कमर और सईद ने सोशल मीडिया पर सभी से माफी भी मांगी थी.


ये भी पढे़ं - 


Yug Devgn Birthday: पापा Ajay Devgn ने बेटे युग को विश किया बर्थडे, सोते हुए की तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात


T-Series और Reliance Entertainment मिलकर बनाएंगी बड़े बजट की 10 से ज्यादा फ़िल्में, प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी