Amitabh Bachchan Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को आपत्तिजनक कमेंट करना काफी भारी पड़ गया है. क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. जिसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या से माफी मांगी और कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी और मेरी जुबान फिसल गई. मुंह से ऐश्वर्या जी का नाम निकल गया. मैं उनसे माफी मांगता हूं. मैं कुछ और कहना चाहता था लेकिन मुंह से वो निकल गया. वहीं अब इस पूरे मामले पर ऐश्वर्या के ससुर यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रिएक्शन सामने आया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.....
अब्दुल रज्जाक के बयान के बाद बिग बी ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने सबसे पहले हाथ जोड़ने की इमोजी बनाई और फिर लिखा कि, ‘इसका अर्थ छपे हुए काग़ज़ पर लिखित शब्दों से कहीं ज़्यादा…’ हालांकि इस ट्वीट में ना तो बिग बी ने अब्दुल का नाम लिखा और ना ही उन्हें टैग किया. लेकिन यूजर्स का मानना है कि उनका ये ट्वीट अब्दुल रज्जाक के लिए ही है. बता दें कि इस मामले पर अभी तक ऐश्वर्या राय को कई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
अब्दुल रज्जाक ने क्या कहा था?
अब्दुल रज्जाक ने वर्ल्ड कप-2023 में पाकिस्तान की टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी में ऐश्वर्या राय का नाम लेते हुए उन्होंने कहा था कि अगर आप सोचते हैं कि ऐश्वर्या से शादी करने से अच्छे और नेक बच्चे पैदा होंगे तो ऐसा कभी नहीं होगा. इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे. क्रिकेटर के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और उन्हें नेटिजन्स ने जमकर ट्रोल किया.
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या राय और बच्चन फैमिली के बीच विवाद की बातें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में बिग बी की ये पोस्ट इन खबरों पर विराम लगा सकता है.
ये भी पढ़ें-