पाकिस्तानी फैन ने कराया सोनम बाजवा ने नाम का टैटू, एक्ट्रेस का रिएक्शन कर देगा हैरान
Sonam Bajwa Name Tattoo: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा का नाम इस समय चर्चा में बना हुआ है. बता दें कि एक पाकिस्तान फैन ने सोनम के नाम का टैटू कराया है.
![पाकिस्तानी फैन ने कराया सोनम बाजवा ने नाम का टैटू, एक्ट्रेस का रिएक्शन कर देगा हैरान pakistani fan name tattoo of sonam bajwa her reaction is amazing पाकिस्तानी फैन ने कराया सोनम बाजवा ने नाम का टैटू, एक्ट्रेस का रिएक्शन कर देगा हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/754aca0d1c61638fa7bf55368105fd321680180347017453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Bajwa Name Tattoo Pakistani Fan: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अदाकाराओं की बात की जाए तो उसमें सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) का नाम जरूर शामिल होगा. आए दिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सोनम बाजवा लाइमलाइट का हिस्सा बनती रहती हैं. अब खबर आ रही है कि सोनम के एक पाकिस्तानी (Pakistan) फैन ने एक्ट्रेस के नाम का टैटू अपने हाथ पर कराया है. इस बीच अब सोनम बाजवा ने इस मामले को अपना रिएक्शन दिया है.
पाकिस्तान के फैन ने कराया सोनम बाजवा के लिए टैटू
बेशक सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से नाता रखती हैं. लेकिन सोनम बाजवा की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड में भी काफी ज्यादा है. इतना ही नहीं सोनम बाजवा की चाहने वाले देश के साथ-साथ विदेशों में भी मौजूद हैं. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सोनम का एक बहुत बड़ा फैन मौजूद हैं. उस फैन ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस सोनम बाजवा के नाम का टैटू अपने बाइसेप पर कराया है. इसके बाद उस पाकिस्तानी फैन ने इस टैटू की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर की है.
अब इस तस्वीर को सोनम बाजवा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रीट्वीट किया है. साथ ही सोनम ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है कि- 'क्या, मुझे इसे पहले बेबाक करने दें.' यानी साफतौर पर कहा जाए तो सोनम भी इस पाकिस्तानी फैन के प्यार और क्रेज से काफी सरप्राइज हुई हैं.
Whatt???? Let me process this first https://t.co/ypSK3lUL04
— Sonam Bajwa (@bajwasonam) March 30, 2023
View this post on Instagram
अक्षय के साथ सोनम गईं यूएस
हाल ही में सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ उनके द एंटरटेनर्स शो के लिए यूएस गईं. इस ट्रिप के दौरान सोनम बाजवा ने अक्षय कुमार के साथ स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दी. इस मौके की सोनम बाजवा के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. हालांकि अब सोनम बाजवा वापस इंडिया लौट आई हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के कामकाज में जुट गई हैं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में शिकायत रद्द करने का आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)