Deepika Padukone Look: पाकिस्तानी डिजाइनर ने किया खुलासा, कहा- महिलाएं करती है दीपिका-आलिया जैसा दिखने की जिद
Pakistan Women Deepika Padukone Look: पाकिस्तान में दीपिका पादुकोण को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में एक डिजाइनर ने पाकिस्तानी महिलाओं के दीपिका जैसे मेकअप की डिमांड के बारे में खुलासा किया है.
![Deepika Padukone Look: पाकिस्तानी डिजाइनर ने किया खुलासा, कहा- महिलाएं करती है दीपिका-आलिया जैसा दिखने की जिद Pakistani Fashion Designer nomi ansari disclosed women demands for deepika padukone alia bhatt makeup Deepika Padukone Look: पाकिस्तानी डिजाइनर ने किया खुलासा, कहा- महिलाएं करती है दीपिका-आलिया जैसा दिखने की जिद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/055170cc318370529e282086b07916531712144210702119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Women Deepika Padukone Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग की वजह से काफी मशहूर हैं. एक्टिंग के अलावा दीपिका अपने फैशन को लेकर भी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. सिर्फ भारत ही नहीं एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में भी तगड़ी है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी डिजाइनर ने महिलाओं के दीपिका जैसे लुक को लेकर डिमांड को लेकर खुलासा किया है.
पाकिस्तान में दीपिका पादुकोण की डिमांड
ताबिश हाशमी के शो 'हंसना मना है' पर पाकिस्तानी डिजाइनर नोमी अंसारी से सवाल किया गया- 'पाकिस्तानी महिलाएं जब मेकअप करवाने आती हैं. तब उनकी डिमांड क्या होती है. इसके जवाब में नोमी ने कहा - 'पाकिस्तान की महिलाएं अपने साथ एक ख्वाहिश लेकर आती हैं'. उन्होंने आगे कहा- 'उन सब को सिर्फ दीपिका पादुकोण के जैसा दिखना होता है. नोमी अपने मॉडर्न मीट्स ट्रेडिशनल डिजाइन के लिए फेमस हैं.
View this post on Instagram
आलिया और दीपिका का मेकअप ट्रेंड में है
डिजाइनर ने आगे कहा- पाकिस्तान की महिलाओं को दिखना तो आलिया भट्ट् और दीपिका पादुकोण की तरह है लेकिन मेरे लिए उनकी इस ख्वाहिश को पूरा करना नामुमकिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि न तो इन महिलाओं का फिगर और न ही इसना फेस कट वैसा है जिसे मेकअप ने सिमिलर लुक दिया जा सके.
डिजाइनर से जब पूछा गया वो ऐसे क्लाइंट्स से क्या कहते हैं. इसके जवाब में डिजाइनर ने कहा- मैं उन्हें आलिया जैसा तो नहीं बना सकता लेकिन मैं उन्हे आलिया भट्ट के पापा यानि की महेश भट्ट की तरह बना सकता हूं.
बता दें दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली है. एक्ट्रेस ने खुद फैंस को ये गुडन्यूज अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. इस न्यूज के बाद से फैंस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस अब भी अपने लेटेस्ट फैशन के साथ एयरपोर्ट पर पति के संग स्पॉट की जाती हैं. वहीं बात करें आलिया भट्ट की तो एक्ट्रेस अपने ट्रेंडी फैशन और न्यूड मेकअप लुक के लिए फेमस हैं. दोनों ही एक्ट्रेस ने मेट गाला 2023 में अपने फेशनेबल लुक्स से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)