इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर फिदा थे पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर, किडनैप करवाने की कही थी बात
Sonali Bendre Trivia: सोनाली बेंद्रे की लाइफ में एक ऐसा भी वक्त आ चुका है जब उनकी खूबसूरती पर दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज भी फिदा था.
Sonali Bendre Trivia: सोनाली बेंद्रे अपनी संजीदगी और भोलेपन के लिए जानी जाती हैं. उनका शुमार फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की काफी खूबसूरत हिरोइनों में किया जाता है. फैंस सोनाली की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. सोनाली बेंद्रे की दिलकश अदाओं पर पाकिस्तान के एक गेंदबाज फिदा हो चुके हैं.
कौन सा गेंदबाज हुआ था फिदा
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर भी सोनाली के जबरदस्त फैन रह चुके हैं. वो उनकी अदाओं और खूबसूरती के दीवाने हुआ करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार तो बॉलर ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि अगर सोनाली उनके ऑफर को कुबूल नहीं करती हैं तो वो उन्हें किडनैप तक करवा सकते हैं. उन दिनों शोएब सोनाली की तारीफें करते नहीं थका करते थे.
सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती पर शोएब अख्तर के अलावा कभी सुनील शेट्टी भी फिदा थे. सुनील से तो उनकी शादी तक होते-होते रह गई थी. सोनाली और सुनील की जोड़ी भी बड़े परदे पर फैंस को काफी पसंद आती थी. हालांकि बाद में सोनाली बेंद्रे ने साल 2002 में फिल्म निर्देशक गोल्डी बहल से शादी कर ली थी.
फिल्मी सफर
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अपने करियर की शुरुआत गोविंदा (Govinda) के साथ फिल्म आग (Aag) से की थी. इसके बाद उन्होंने मेजर साब (Major Saab), दिलजले (Diljale), भाई (Bhai) और हम साथ साथ हैं (Hum Saath Saath Hain) जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे. अब वो फिल्मों से दूर हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने कैंसर को मात दी है और अब वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं.
ये भी पढ़ें-
मां की इस बात के बाद कंगना ने पहली बार खाया था मीट, बोली थीं- बीफ खाती हूं लेकिन सांप और ऑक्टोपस...