The Legend Of Maula Jatt Release In India Stopped: फवाद खान और माहिरा खान स्टारर पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ को 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज किया जाना था. हालांकि अब ये फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं हो रही है. दरअसल इस फिल्म को सिनेमाघरों में चलने की अनुमति नहीं दी गई है.यह फिल्म भारत में दशक बाद पहली पाकिस्तानी रिलीज होने वाली थी.
भारत में रिलीज नहीं हो रही ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’?
ज़ी स्टूडियोज़ ने कथित तौर पर डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स भी हासिल कर लिए हैं. लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किया गया है कि सूत्र से जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत के सिनेमाघरों में इजाजत नहीं दी जा रही है. ऐसा पता चला है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को अनुमति नहीं दी गई है:
निर्माताओं ने पहले सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था, “दो साल बाद, द लेजेंड ऑफ़ मौला जट्ट अभी भी अजेय है! 2 अक्टूबर 2024 से भारत में बड़े पर्दे पर एपिक महासागा का गवाह बनें.”
पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान में रिलीज़ हुई और तब से इसे दक्षिण एशियाई सिनेमा में एक शानदार फिल्म के रूप में सराहा गया है, बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म को पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड काफी सफलता मिली थी. इस फिल्म ने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए बेंचमार्क सेट किए थे.
बता दें कि द लीजेंड ऑफ मौला जट पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी सफलता थी, और यह अब भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी और पंजाबी भाषा की फिल्म का रिकॉर्ड कायम किए हुए है. नासिर अदीब के किरदारों पर आधारित, द लीजेंड ऑफ मौला जट 1979 की पाकिस्तानी क्लासिक की आधुनिक रीटेलिंग है.