Jug Jugg Jeeyo: विवादों में करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो, पाकिस्तानी सिंगर ने गाना चुराने का लगाया आरोप
Jug Jugg Jeeyo: बॉलीवुड निर्माता करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है. पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर इस फिल्म में उनके गाने को चुराने का आरोप लगाया है.
![Jug Jugg Jeeyo: विवादों में करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो, पाकिस्तानी सिंगर ने गाना चुराने का लगाया आरोप Pakistani Singer Abrar ul haq accused on karan johar for stolen Nach punjaban song in film Jug jug jeeyo Jug Jugg Jeeyo: विवादों में करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो, पाकिस्तानी सिंगर ने गाना चुराने का लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/c0bfa24036832b5a42c3f08ee2aea58f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jug Jugg Jeeyo Controversy: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म जुग-जुग जियो रिलीज से पहले सुर्खियों में आ गई है. दरअसल फिल्म के एक गाने को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने इस फिल्म के निर्माता करण जौहर और उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन पर निशाना साधा है. अबरार ने आरोप लगाते हुए बताया है कि करण ने इस फिल्म में मेरा गाना 'नच पंजाबन' चुराया है जो इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है. पाक सिंगर के इस बयान के बाद करण जौहर की यह फिल्म विवाद में घिरती हुई नजर आ रही है. मालूम हो कि इस फिल्म में वरुण-कियारा के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर और नीतू सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगे.
ट्रेलर रिलीज के बाद अबरार उल हक ने किया ट्वीट
22 मई को बॉलीवुड फिल्म जुग-जुग जियो के ट्रेलर रिलीज के बाद अबरार उल हक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि इस फिल्म के ट्रेलर में मैंने गाना 'नच पंजाबन' की झलक देखी, जिसके तहत मैं बताना चाहता हूं कि मैंने यह गाना किसी भी हिंदी फिल्म को नहीं बेचा है. ऐसे में मेरे पास लीगल राइट्स हैं जिसके आधार पर मैं कोर्ट में एक्शन लेने के लिए तैयार हूं. करण जौहर को इस तरह से मेरा गाना कॉपी नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा अबरार ने यह दावा किया है कि यह मेरा छठवां गाना है जो इस तरह से कॉपी किया जा रहा है. जिसकी मंजूरी बिल्कुल भी नहीं मिलेगी. अगर कोई यह कहता है कि उसके पास नच पंजाबन गाने का लाइसेंस मौजूद है तो मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए तैयार हूं.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सिंगर के धर्मा प्रोडक्शन पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में बहस छिड़ गई है. फिल्म जुग जुग जियो के गाने नच पंजाबन को लेकर एक ट्वीटर यूजर्स ने ट्वीट के जरिए अबरार से कहा है कि अगर आपके पास इस गाने के ऑफिशियल राइट्स हैं तो आप करण जौहर को नोटिस भेजिए. साथ ही दूसरे ट्वीटर यूजर्स ने करण को लताड़ते हुए कहा है कि प्लीज पाकिस्तान के गाने कॉपी करना बंद करें और अपने ओरिजिनल गाने लेके आए. इसके अलावा एक अन्य यूजर का मानना है कि धर्मा प्रोडक्शन के पास इस गाने के लीगल राइट्स मौजूद हैं. आपको बता दें कि फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)