अपनी इस स्टेटमेंट में अली ने लिखा '' मैं #MeToo मूवमेंट का पूरी तरह समर्थन करता हूं और अच्छे से सझता हूं कि इसके क्या मायने हैं. मैं एक बेटे और एक बेटी का पिता हूं, एक महिला का पति और एक मां का बेटा भी हूं. मैं वो शख्स हूं जो सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ न जाने कितनी बार बुरे वक्त में खड़ा रहा हूं. कितनी ही बार मैंने बदनामी और बेइज्जती के वक्त में मैंने उनका साथ दिया है. मैं आज भी वही करूंगा. मेरे पास छुपाने जैसा कुछ नहीं है और चुप रहना तो कोई विकल्प ही नहीं है.''
उन्होंने आगे लिखा ''मैं अपनी सहकर्मी के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करता हूं. मैं इसका जवाब कोर्ट के माध्यम से देने के लिए तैयार हूं और इससे पेशेवर तरीके से निपटना चाहूंगा. सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के आरोप लगाने से आप इस #MeToo मूवमेंट का अपमान कर रहे हैं. इससे आप मेरे परिवार. इंडस्ट्री और मेरे फैंस का भी अपमान कर रहे हैं. मैं पूरा यकीन रखता हूं कि सच सामने आएगा, जैसे हमेशा आता है.''
महिला सिंगर ने लगाया था ये आऱोप
फीमेल सिंगर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए ये आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं ये सब इस लिए शेयर कर रही हूं क्योंकि यौन शोषण को लेकर अपने अनुभव साझा करने से वो कल्चर टूटेगा जिसमें ज्यादातर ऐसे मामलों में चुप रहना ही बेहतर समझा जाता है. मेरे लिए भी आवाज उठाना इतना आसान नहीं है, लेकिन खामोश रहना इससे भी ज्यादा मुश्किल है. मेरी अंतरआत्मा अब इसकी इजाजत नहीं देता.'
सिंगर ने लिखा 'मेरी ही इंडस्ट्री के सिंगर अली जफर ने एक से ज्यादा बार मेरे साथ शारीरिक यौन शोषण किया. ये तब नहीं हुआ जब मैं बहुत यंग थी या जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था. मेरे साथ ये तब हुआ जब मैं पहले से ही सशक्त थी, जिसे अपने साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना आता है. ये मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां हूं.'