कॉन्सर्ट में स्टेज पर चढ़कर फैन ने आतिफ असलम को कहा 'आई लव यू', हैरान कर देगा सिंगर का रिएक्शन
Atif Aslam Fan: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट हुआ था जिसमें उनकी एक फैन इमोशनल हो गई.
Atif Aslam Fan Video: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज के दीवाने भारत में भी हैं. सिंगर किसी भी गाने से फैंस को अपनी ओर खींच लेते हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी कई गाने गाए हैं. हाल ही में आतिफ जब बांग्लादेश की राजधानी ढाका में परफॉर्मेंस देने पहुंचे तो स्टेज पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. आतिफ असलम के लाइव कॉन्सर्ट में एक फीमेल फैन स्टेज पर चढ़ गई और उसने इमोशनल होकर सिंगर को गले लगा लिया.
आतिफ असलम से लिपट गई फैन
सोशल मीडिया पर आतिफ असलम और महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आतिफ 'दमा दम मस्त कलंदर' गाना गा रहे थे. उसी वक्त वह फैन स्टेज पर आकर चढ़ गई और उसने सिंगर को कस के गले लगा लिया. आतिफ बार-बार उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह उनको पकड़े रही. आखिकार बाद में सिंगर ने भी उसको गले से लगाया और सांत्वना दी.
A crazy Bangladeshi fan gets emotional at Atif Aslam's last night show in Dhaka. pic.twitter.com/U6ZewXfKZp
— Nznn Ahmed (@na_nznn) April 20, 2024
फैन ने आतिफ को किया किस
सिर्फ इतना ही नहीं उस फैन ने स्टेज पर ही आतिफ असलम का हाथ चूम लिया और उनको आई लव यू भी कहा. हालांकि इतना सब होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे किसी तरह पकड़कर नीचे उतारा. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर आतिफ असलम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
भारत में फिर से आवाज का जादू बिखेरेंगे आतिफ असलम
बता दें कि आतिफ असलम को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था. अब लगभग सात साल के लंबे इंतजार के बाद सिंगर बी-टाउन में वापसी कर रहे हैं. आतिफ ने अमित कासारिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'लव स्टोरी ऑफ 90' में काम किया है, जिसमें अध्ययन सुमन और दिविता राय मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: जीनत अमान के 'लिव-इन रिलेशनशिप' बयान पर सेलेब्स में छिड़ी जंग, लिस्ट में देखिए कौन गुस्साया और कौन सपोर्ट में उतर आया