आलिया भट्ट की फिल्म के लिए गा चुकीं पाकिस्तानी सिंगर हानिया असलम का निधन, 39 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Haniya Aslam Demise: पाकिस्तानी सिंगर हानिया असलम ने महज 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. हानिया ने फिल्म 'हाईवे' का गाना गाया था.
Haniya Aslam Demise: पाकिस्तानी सिंगर हानिया असलम अब इस दुनिया में नहीं रहीं. कार्डियक अरेस्ट की वजह से महज 39 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. हानिया असलम ने आलिया भट्ट की फिल्म 'हाईवे' के एक गाने के लिए भी अपनी आवाज दी थी. अब उनकी कजन और फॉर्मर बैंड मेंबर जेब बंगश ने उनके निधन की खबर कंफर्म की है.
जेब बंगश ने अपने इंस्टाग्राम पर हानिया कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हनिनी. वहीं सिंगर और म्यूजिशियन स्वानंद किरकिरे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हानिया के निधन पर शोक जाहिर किया है.
View this post on Instagram
'मेरी प्यारी दोस्त हानिया असलम...'
हानिया की तस्वीर शेयर करते हुए किरकिरे ने लिखा- मेरी प्यारी दोस्त हानिया असलम (जेब और हानिया से) हमें छोड़कर चली गई हैं. उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. रेस्ट इन पीस डियर हानिया.
My dear friend Haniya Aslam ( from Zeb and Haniya ) has left us . She had a cardiac arrest. Rest in peace dear Haniya . pic.twitter.com/2nNeJnjNu1
— Swanand Kirkire (@swanandkirkire) August 12, 2024
फिल्म 'हाईवे' के लिए किया था काम
बता दें कि हानिया असलम ने 2014 की फिल्म 'हाईवे' के गाने 'सोहा साहा' के लिए ए आर रहमान के साथ काम किया था. इस गाने से आलिया भट्ट का सिंगिंग डेब्यू हुआ था. हानिया ने अपनी कजन जेब के साथ मिलकर बैंड जेब और हनिया की नींव रखी थी. ये किसी महिला का बनाया हुआ पहला पाकिस्तानी बैंड था.
सदमे में फैंस
हानिया को कोक स्टूडियो पाकिस्तान पर चल दिए से पॉपुलैरिटी मिली थी. साल 2014 में सिंगर म्यूजिक में करियर बनाने के लिए कनाडा चली गई थीं. महज 39 साल की उम्र में उनकी मौत हो जाने से उनके फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
फैंस ने किया हानिया को याद
स्वानंद किरकिरे की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- द डेवारिस्ट्स का वो सीमा पार कोलाबोरेशन एपिसोड, हमेशा याद रहने वाला है. दूसरे यूजर ने लिखा- टेरिबल न्यूज. हमने ऐसा सनसनीखेज कलाकार खो दिया है. हम सच में उन्हें याद करेंगे.
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- आपने, उन्होंने और जेब ने मिलकर पूरे देश को खरीद लिया, आपको याद करते हुए कहते हैं, रिकॉर्ड कर लो, आपकी आवाज बार-बार सुनने को नहीं मिलेगी, एक अच्छी आत्मा की हानि.
ये भी पढ़ें: Aishwarya संग Divorce पर Abhishek Bachchan ने तोड़ी चुप्पी