Mahira Khan On Judgmental People: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस माहिरा खान इन दिनों अपने करियर में मिल रही सक्सेस को जी रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी था, जब लोगों ने उन्हें एक ही बात कह कह कर इंसिक्योर करने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्हें काफी जजमेंट भी झेलने पड़े थे.


माहिरा खान ने किया खुलासा!


एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि लोगों ने कई बार उनकी नाक को लेकर कमेंट किए हैं. करियर की शुरुआत में उन्हें ऐसे लोग भी मिले थे जब एक्ट्रेस को उनसे सलाह मिलती थी कि माहिरा को 'नोस जॉब' करवा लेना चाहिए. अनुपमा चोपड़ा के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बताया. माहिरा खान कहती हैं कि उन्हें 'खूबसूरती' कभी समझ नहीं आई, जो इंस्टाग्राम पर बिकती है.


एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हमेशा इंस्टा या अन्य सोशल मीडिया माध्यम देखती हूं तो सोचती हूं कि क्या पागलपन है. इस खूबसूरती के मायने से हम कितना आगे निकल कर आ गए हैं, फिर भी आज सवाल है कि एक इंसान को कितना खूबसूरत होने की जरूरत है? मुझे नहीं लगता कि ये कहीं से भी कूल है, या फिर हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए.'  


माहिरा खान ने सुनाया किस्सा


माहिरा खान बताती हैं कि एक वक्त था जब उन्हें उनकी नाक को लेकर काफी कुछ कहा जाता था. उन्होंने बताया कि माहिरा के लिए कहा जाता था कि माहिरा तब ही ठीक लगती हैं जब कैमरे के एक खास एंगल से उनकी तस्वीर सामने आती है. माहिरा बोलीं- 'मैं उस जगह से आती हूं जहां कोई फिल्टर नहीं हुआ करता था. बस कुछ बेसिक एंगल्स हुआ करते थे. तो लोग मुझे कहते थे, इस एंगल में नाक बड़ी लगती है. मैं ये सुनकर हैरान होती थी. मुझे बुरा लगता था.'






माहिरा ने बताया कि मेरे दिमाग में ये बैठ गया था कि मुझे एक खास एंगल से ही तस्वीरें लेनी हैं, नीचे का एंगल तो बिलकुल भी नहीं चाहिए. लेकिन धीरे धीरे माहिरा ने खुद को वैसे ही एक्सेप्ट किया जैसी वे हैं. उन्होंने नोस जॉब न कराने का फैसला लिया. माहिरा बताती हैं कि वे इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्होंने ऐसा कदम नहीं उठाया.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss: शादी से पहले प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी को कैसे किया था अप्रोच, एक्ट्रेस ने कही थी ये बात