Pal Pal Dil Ke Paas: सनी देओल के बेटे की डेब्यू फिल्म ने समीक्षकों को किया निराश, पढ़ें Critics Review
Pal Pal Dil Ke Paas: सनी देओल के बेटे करन देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' आज रिलीज हो गई है. अगर आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बताते हैं कि समीक्षकों ने इस फिल्म को क्या रिव्यू और रेटिंग दी है.
Pal Pal Dil Ke Paas : सनी देओल अपने बेटे करन देओल को फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से करन देओल के साथ सहर बांबा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. मेकर्स का दावा है कि ये इस जेनेरेशन की सबसे बड़ी लव स्टोरी है. ये फिल्म आज रिलीज हो गई है और इसे देखकर समीक्षक काफी निराश हुए हैं.
अगर आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बताते हैं कि समीक्षकों ने इस फिल्म को क्या रिव्यू और रेटिंग दी है.
जाने माने समीक्षक सैबल चैडर्जी ने इस फिल्म को पांच में से एक स्टार देते हुए लिखा है कि करन देओल अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं. नई जोड़ी होने के बावूजद ये फिल्म पर्दे पर कोई ताजगी नहीं ला पाती. वजह है कि ये कहानी बहुत पुरानी है.
RJ स्तुति ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें फिल्म शुरु होने के 20 मिनट बाद ही ऐसा लगा कि घर चले जाना चाहिए. उन्होंने ये भी लिखा है कि वो इस फिल्म को देखने से बेहतर पल पल दिल के पास ओरिजिनल गाना सुनना पसंद करेंगी. स्तुति ने आगे लिखा- मुझे माफ कर दो प्लीज.
20mins into #Palpaldilkepaas and I want to trek out!! ????????Can I plz go home and listen to the original song https://t.co/FmGUJ0gEuf maaf ker do mujhe !
— Stutee Ghosh (@rjstutee) September 20, 2019
फिल्म क्रिटिक सुमित ने इस फिल्म को HEADACHE बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इस फिल्म आउटडेटेड है और उसे ठीक तरह से नहीं बनाया गया है. उन्होंने फिल्म के म्यूजिक की तारीफ की है. करन दओले के बारे में उन्होंने लिखा है कि पूरी फिल्म में उनके चेहरे का भाव एक ही जैसा रहता है, वहीं सहर ठीकठाक हैं.
#PalPalDilKePaas is a HEADACHE. Every aspect is outdated & badly executed. Only good thing is music,thats about it. Karan deol act is unpolished ,gave stone face expression throughout the film. Shaher is decent. Overall its a DISASTER. Rating ⭐️#PalPalDilKePaasReview
— Sumit kadel (@SumitkadeI) September 20, 2019
फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने इसे पांच में से एक स्टार देते हुए लिखा, ''ये वाकई बहुत बुरी फिल्म है. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि सनी देओल ने अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए ऐसी फिल्म बनाई है. इस फिल्म में ना तो कोई कहानी है और ना ही कोई प्यार या रोमांस. फिल्म में बस पहाड़ो के सीन अच्छे हैं.''
#PalPalDilKePaas is really bad film. I can’t believe that Sunny Deol has made such a bad film to finish career of his own son. This film doesn’t have Story music, love or romance. Yes it’s having good mountain locations only. It’s totally unbelievable for 2:30 hours. 1* for this.
— KRK (@kamaalrkhan) September 20, 2019
आपको जानकारी के लिए बता दें कि काफी दिनों से फैंस को इस फिल्म का इंतजार था. इसमें दिखाया गया है कि शहर सेठी और करन सहगल दोनों एक ट्रिप पर जाते हैं और बहुत सारी एडवेंचरस एक्टिविटीज करते हैं. इस दौरान दोनों को प्यार हो जाता है. लेकिन प्यार को मंजिल मिलना इतना भी आसान नहीं है. इसमें करन देओल मारपीट करते भी दिखे हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर