Pal Pal Dil Ke Paas : सनी देओल अपने बेटे करन देओल को फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से करन देओल के साथ सहर बांबा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. मेकर्स का दावा है कि ये इस जेनेरेशन की सबसे बड़ी लव स्टोरी है. ये फिल्म आज रिलीज हो गई है और इसे देखकर समीक्षक काफी निराश हुए हैं.


अगर आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बताते हैं कि समीक्षकों ने इस फिल्म को क्या रिव्यू और रेटिंग दी है.


जाने माने समीक्षक सैबल चैडर्जी ने इस फिल्म को पांच में से एक स्टार देते हुए लिखा है कि करन देओल अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं. नई जोड़ी होने के बावूजद ये फिल्म पर्दे पर कोई ताजगी नहीं ला पाती. वजह है कि ये कहानी बहुत पुरानी है.


RJ स्तुति ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें फिल्म शुरु होने के 20 मिनट बाद ही ऐसा लगा कि घर चले जाना चाहिए. उन्होंने ये भी लिखा है कि वो इस फिल्म को देखने से बेहतर पल पल दिल के पास ओरिजिनल गाना सुनना पसंद करेंगी. स्तुति ने आगे लिखा- मुझे माफ कर दो प्लीज.






फिल्म क्रिटिक सुमित ने इस फिल्म को HEADACHE बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इस फिल्म आउटडेटेड है और उसे ठीक तरह से नहीं बनाया गया है. उन्होंने फिल्म के म्यूजिक की तारीफ की है. करन दओले के बारे में उन्होंने लिखा है कि पूरी फिल्म में उनके चेहरे का भाव एक ही जैसा रहता है, वहीं सहर ठीकठाक हैं.






फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने इसे पांच में से एक स्टार देते हुए लिखा, ''ये वाकई बहुत बुरी फिल्म है. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि सनी देओल ने अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए ऐसी फिल्म बनाई है. इस फिल्म में ना तो कोई कहानी है और ना ही कोई प्यार या रोमांस. फिल्म में बस पहाड़ो के सीन अच्छे हैं.''


 





आपको जानकारी के लिए बता दें कि काफी दिनों से फैंस को इस फिल्म का इंतजार था. इसमें दिखाया गया है कि शहर सेठी और करन सहगल दोनों एक ट्रिप पर जाते हैं और बहुत सारी एडवेंचरस एक्टिविटीज करते हैं. इस दौरान दोनों को प्यार हो जाता है. लेकिन प्यार को मंजिल मिलना इतना भी आसान नहीं है. इसमें करन देओल मारपीट करते भी दिखे हैं.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर