3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे Palak Tiwari- इब्राहिम अली खान? एक-दूसरे को लेकर हैं सीरियस!
Palak-Ibrahim Dating: पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. हालांकि, दोनों ने डेटिंग की खबरों को खारिज किया था, लेकिन अब दोनों के रिलेशनशिप को लेकर नई खबरें सामने आई हैं.

Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan Dating: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. दोनों को लेकर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. कई बार तो पलक और इब्राहिम की डेटिंग की अफवाहें भी उड़ी हैं. जिस तरह से दोनों एक - दूसरे के साथ रहते हैं इससे यहीं लगता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन पलक तिवारी ने इब्राहिम को डेट करने के खबरों को खारिज कर दिया था. लेकिन अब दोनों के रिश्ते को लेकर नई खबरें आई हैं.
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को अक्सर साथ में देखा गया है. दोनों को फैंस साथ में काफी पसंद करते हैं. हालांकि डेटिंग की खबरों पर पलक तिवारी ने हमेशा ना ही कहा है.
एक दूसरे को 3 साल से डेट कर रहे पलक-इब्राहिम?
दरअसल एक करीबी सूत्र ने पलक और इब्राहिम के रिलेशनशिप को सच बताया है. बॉलीवुड लाइफ को करीबी सूत्र ने बताया है कि पलक और इब्राहिम 3 साल के एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक दूसरे के लिए काफी सीरियस भी हैं.
View this post on Instagram
करीबी ने कहा- 'पलक और इब्राहिम हॉटेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों 3 साल से एक-दूसरे के साथ हैं. पलक इब्राहिम की फैमिली के भी काफी क्लोज है. लेकिन पलक और इब्राहिम नहीं चाहते हैं कि वो अफेयर की वजह से खबरों में रहें. दोनों अभी अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं. अभी दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय कर रहे हैं और एक दूसरे को और जान रहे हैं. दोनों की मुलाकात 3.5 साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी'.
करीबी ने आगे कहा- दोनों ने एक दूसरे से मिलने का सिलसिला शुरू किया और डेट पर जाने लगे. ऐसे करके ही दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. पलक और इब्राहिम काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों साथ में बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं.
पलक-इब्राहिम का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है. वो सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'में नजर आई थीं. इस फिल्म में पलक को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा वो हार्डी संधु के साथ म्यूजिक वीडियो भी कर चुकी हैं जो काफी हिट रही थी. वहीं इब्राहिम की बात करें तो वो भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. इब्राहिम एक पीरियड ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

