Salman Khan शूटिंग के दौरान पहनते हैं फटे जूते, पलक तिवारी-जस्सी गिल ने खोला राज
Kisi Ka Bhai Kisi Ke Jaan Actor Salman Khan: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. 21 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Kisi Ka Bhai Kisi Kग Jaan Actor Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) की चर्चित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ke Jaan) ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इन दिनों फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में जुटी है. इस फिल्म से सलमान खान कई एक्टर्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. पूजा हेगड़े के साथ भाई जान की जोड़ी फिल्म में देखने को मिलेगी, इस बीच पलक तिवारी और जस्सी गिल ने सलमान खान के फटे जूतों का राज खोला है.
शूटिंग के दौरान सेट पर कैसे होते हैं सलमान खान
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान पलक तिवारी और जस्सी गिल ने बताया कि आप लोगों को लगता है कि सलमान खान बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे कि वो जमीन से जुड़े हैं. वो हमारे साथ सेट पर काफी फ्रेंडली रहते हैं. पूरी शूटिंग के दौरान हमें कभी लगा ही नहीं कि हम किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं. जस्सी गिल ने बताया कि सलमान खान सिर्फ शॉर्ट्स और चप्पल पहनकर सेट पर आ जाते हैं. उसी समय पलक ने उनके फटे जूतों का जिक्र किया.
फटे जूते पहनकर करते हैं फिल्म की शूटिंग
पलक तिवारी ने बताया, लोगों को लगता है कि वो बहुत बड़े स्टार हैं. उनके पास काफी पैसा है, ये और वो. आपको बता दें, उनके जूतों में छेद होता है. पलक तिवारी की इस बात को काटते हुए जस्सी ने बोला मैं भी यही बताना चाह रहा था कि, जो लेदर शूज वो हमेशा पहनकर रखते हैं, वो फटे हुए हैं. वो सबसे ज्यादा कंफर्टेबल उन्हीं जूतों में होता हैं जैसा कि वो बताते हैं, इसलिए वो उन्हें पहनते हैं.
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ke Jaan) 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, दग्गुबाती वेंकटेश और मालविका शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे. राम चरण (Ram Charan) का भी फिल्म में कैमियो रोल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: सालभर भी नहीं चला Honey Singh और टीना थडानी का रिश्ता, दोनों का हुआ ब्रेकअप! एक दूसरे के फोटो भी किए डिलीट