Palak Tiwari Trolled: ‘स्टार किड्स कल्चर करेंगे बर्बाद’ थ्रोबैक वीडियो को लेकर ट्रोल हुईं पलक तिवारी
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाड़ली पलक तिवारी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से पलक अब काफी ट्रोल हो रही है.
Palak Tiwari Trolled For Video: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के जरिए पलक तिवारी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी. इस बीच पलक का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पलक तिवारी अपने हुस्न का जलवा बिखरेती हुईं नजर आ रही हैं. आलम ये है कि अब पलक तिवारी इस वीडियो को लेकर काफी ट्रोल भी हो रही हैं.
पलक तिवारी का वीडियो देख भड़के फैंस
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाड़ली पलक तिवारी का एक थ्रोबैक वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पलक तिवारी बिकिनी टाइप ड्रेस और सिर पर हैट लगाए अपनी कातिलाना अदाओं को दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लेकर अब नेटिजंस ने पलक तिवारी को टारगेट कर लिया और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने पलक तिवारी के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है कि- 'स्टार किड्स कल्चर को बर्बाद कर देंगे.' दूसरे यूजर ने लिखा है कि- 'एक तरफ सलमान भाई एक्ट्रेस को फुल कवर कपड़े पहनने की बात कह रहे हैं और ये मैम अलग ही अंदाज में हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि- 'हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये फिल्म करने जा रही हैं.' इस तरह से तमाम लोग पलक तिवारी को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पलक तिवारी की पहली फिल्म होगी रिलीज
पलक तिवारी (Palak Tiwari) बतौर एक्ट्रेस पहली बार सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली हैं. मल्टी स्टारर इस फिल्म के जरिए पलक तिवारी बॉलीवुड में भी एंट्री लेंगी. पलक की 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आने वाली 21 अप्रैल यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- 'स्कैम 1992' एक्टर Hemant Kher ने हाथ जोड़कर मांगा काम, ट्वीट कर लिखा- 'ऐसा करने में बहुत सोच और शक्ति लगी'