Palak Tiwari New Movie: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बेहद गॉर्जियस हैं.  जल्द ही ग्लैमरस पलक सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकीं पलक तिवारी के लिए खुशी की बात ये है कि उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही उन्हें एक और फिल्म मिल गई है. खास बात ये है कि पलक तिवारी अपनी नई फिल्म में संजय दत्त के साथ नजर आएंगी.


पलक तिवारी को मिली नई फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ है
बता दें कि पलक तिवारी संजय दत्त के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगी.  संजय दत्त ने मगंलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी. पलक तिवारी की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में उनके साथ सनी सिंह, मौनी राय और आसिफ खान भी लोगों को डराते नजर आएंगे.

‘द वर्जिन ट्री’ को वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा है. संजय दत्त इसे दीपक मुकुट के साथ प्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर होगी जिसका डायरेक्शन सिद्धांत सचदेवा करेंगे. पलक तिवारी ने अपने इंस्टा पर फिल्म का फर्स्ट लुक का वीडियो भी शेयर किया है.






पलक तिवारी की रोजी: द सैफरन चैप्टर' जल्द होने वाली है रिलीज
पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' भी जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को विशाल रंजन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.  एक्टर विवेक रॉय के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'रोज़ी द सैफरन चैप्टर' में पलक तिवारी लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी.

पलक तिवारी इसमें रोज़ी के किरदार में दिखाई दे रही हैं. इसमें वह एक कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की का रोल निभा रही हैं. फिल्म गुरुग्राम की एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी शहर में एक महिला के गायब होने पर आधारित है. फिल्में में विवेक ओबेराय और अरबाज खान समेत कई बड़े स्टार्स हैं. पहले ये फिल्म जनवरी 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में डेट आगे बढ़ा दी गई.






पलक तिवारी की अपकमिंग फिल्में
तिवारी की पाइपलाइन में कई और फिल्में भी हैं.वह सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आएंगी. वहीं वह एक्टर सिंगर हार्डी संधू के स़ॉन्ग 'बिजली' में भी नजर आई थीं. ये एलबम काफी हिट रही थी और पलक रातों रात लाइमलाइट में आ गई थीं. इस गाने से पलक ने अपने फैंस को अपने डांस मूव्स और स्टाइल का दीवाना बना दिया था. फिलहाल उनके फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार है.  


ये भी पढ़ें:-सलमान खान के बाद अब Amitabh Bachchan की सुरक्षा बढ़ाई गई, मिली X कैटेगरी की सिक्योरिटी