(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KKBKKJ: किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में न दिखने पर पलक तिवारी का छलका दर्द, सलमान खान को लेकर कह दी ये बात
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान स्टारर भाई किसी की जान को रिलीज होने में कुछ ही समय बचा है. फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं पलक तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ खास बातों से पर्दा उठाया.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि कुछ दिन पहले रिलीज हुए ट्रेलर में पलक तिवारी की कोई झलक नहीं दिखाई गई. इसे लेकर जब पलक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो पहले से जानती थीं कि ये सलमान खान की फिल्म है. प्रोजेक्ट साइन करने से पहले ही उन्हें ये बात पता थी कि मुझे देखने कोई नहीं आ रहा है.
मुझे देखने कोई नहीं आ रहा
पलक तिवारी फिल्म की रिलीज से पहले इसके प्रमोशन में जी जान से लगी हुई हैं. इस जरिए एक्ट्रेस लगातार इंटरव्यू भी दे रही हैं. अब हाल ही में कनेक्ट एफएम कनाडा को दिए इंटरव्यू में पलक तिवारी से जब किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में उनका गैरमौजूदगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इस फिल्म का हिस्सा होकर बहुत खुश हूं और मुझे पता था कि मुझे देखने के लिए कोई नहीं आ रहा है. फिल्म में मेरे होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता.'
'ये सलमान खान की फिल्म' - पलक तिवारी
पलक तिवारी ने आगे बताया, 'ये सलमान खान की फिल्म है और ये बात उन्होंने शुरू में बता दी थी. सच ये है कि इस फिल्म में हमारी कास्टिंग इसलिए हुई है क्योंकि हम कैरेक्टर्स में फिट बैठते हैं. मैं इस फिल्म में अपना कॉन्ट्रीब्यूशन देना चाहती थी, बिना ये सोचे कि फिल्म में कैसे अलग दिखूं.'
सलमान के ड्रेस रूल वाले बयान पर पलक ने सफाई दी
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान पलक ने कहा था कि सलमान खान की फिल्मों के सेट पर लड़कियों को डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनने की परमिशन नहीं होती है। सलमान इसके खिलाफ हैं। पलक के इस बयान के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया।
सलमान के रुल्स वाले बयान पर दी सफाई
पलक तिवारी ने सलमान खान के सेट पर ड्रेस रुल रखने का बयान दिया था. जो काफी चर्चाओं में रहा था. अब इस बयान पर सफाई देते हुए पलक ने बताया, 'इस बात को लोगों ने तरीके से लिया है। मैं कहना चाहती थी कि मैंने अपने सीनियर्स के सामने कैसे कपड़े पहनने को लेकर कुछ नियम बनाए हैं. इन लोगों को देखते हुए मैं बड़ी हुई हूं, ये मेरे आइडल हैं. सलमान खान भी उनमें से एक हैं.'