ईशान खट्टर को एटीट्यूड दिखाने पर ट्रोल हुईं Palak Tiwari, नेटिजन्स बोले 'इसको लगता है कि ये...'
Palak Tiwari Troll: पलक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वह था उनका 'रवैया'. क्लिप में उन्हें ईशान खट्टर को नजरअंदाज करते हुए देखा जा सकता है.

Palak Tiwari And Ishaan Khattar: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. हमेशा अपने से स्टाइलिश लुक से सभी को चौंका देने में एक्ट्रेस कभी फेल नहीं होती हैं. वह हाल ही में एक खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस में पलक काफी गॉर्जियस लग रही हैं. हालांकि अपनी एक हरकत की वजह से लोग पलक तिवारी को ट्रोल कर रहे हैं.
ईशान खट्टर को एटीट्यूड दिखाने पर ट्रोल हुईं पलक तिवारी
पलक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वह था उनका 'रवैया'. क्लिप में उन्हें ईशान खट्टर को नजरअंदाज करते और उन्हें 'एटीट्यूड दिखाते' हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स किए है, उनमें से एक ने लिखा, "ये कितना एटीट्यूड दिखा रही है" दूसरे ने कहा, "यह रवैया ठीक नहीं है". तीसरे यूजर ने कहा- पलक दिखावा करने वाली लगती है, बिना किसी मेहनत के स्टार रवैया अपनाती है.
View this post on Instagram
वीडियो को देखकर एक ने कमेंट कि "इतना एटीट्यूड और जीरो मैनर्स... उसने ईशान को हैलो तक नहीं कहा". एक ने कहा- वह उन सभी लोगों के सामने एक ही तरह का चेहरा बनाती रहती है जिन्हें वह पसंद नहीं करती है. अपनी मां की तरह ही घमंडी और अहंकारी इंसान... विनम्र व्यक्ति बनो. ईशान आपसे बड़ा अभिनेता है.. वह बहुत विनम्र है. इस वीडियो को इंस्टा बॉलीवुड ने पोस्ट किया है.
बता दें कि पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें शहनाज गिल भी थीं. पलक तिवारी आए दिन अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है.
यह भी पढ़ें: Sooraj Pancholi: जिया खान के बाद 7 साल से इस लड़की को डेट कर रहे हैं सूरज पंचोली, बोले- 'यह बेहद खूबसूरत है...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
