Pallavi Joshi Love Story: अपनी संजीदा एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास मुकाम हासिल कर चुकीं पल्लवी जोशी हर साल 4 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाती हैं. टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से अपना अलग फैन बेस तैयार कर लिया है. आज अभिनेत्री के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं.


कम उम्र में रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम
पल्लवी बीते साल द कश्मीर फाइल्स में नजर आई थीं. इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ी. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था. वह पल्लवी के पति हैं. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. पल्लवी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र में स्टेज परफॉर्मेंस से कर दी थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने 'बदला' और 'आदमी सड़क का' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह कई धारावाहिकों में भी नजर आईं. 90 के दशक के सीरियल 'अल्पविराम' में रेप पीड़िता का किरदार निभाकर उन्होंने जबर्दस्त सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने 'तहलका', 'सौदागर' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. 


पहली मुलाकात में विवेक नहीं आए पसंद
विवेक और पल्लवी की पहली मुलाकात का किस्सा भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों पहली बार एक रॉक कॉन्सर्ट के दौरान मिले थे, जहां दोनों को एक कॉमन फ्रेंड ने आमंत्रित किया था. हालांकि, पहली बार मिलने पर पल्लवी को विवेक पसंद नहीं आए थे. उन्हें लगा था कि वह एरोगेंट इंसान हैं, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती हो गई.


तीन साल तक किया डेट
पहली मुलाकात का जिक्र विवेक ने एक इंटरव्यू के दौरान भी किया था. उन्होंने बताया था कि हमारी मुलाकात एक कॉन्सर्ट में हुई थी. हम दोनों एक-दूसरे को उस समय नहीं जानते थे, लेकिन तब हमारे बीच कॉमन चीज यह थी कि हम दोनों उस इवेंट में बोर हो रहे थे. फिर बाद में हम दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और हम एक-दूसरे को धीरे-धीरे जानने लगे. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां और मुलाकातें बढ़ने लगीं.


पल्लवी और विवेक ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया और फिर शादी करने का फैसला कर लिया. 28 जून 1997 में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए. कपल के दो बच्चे भी हैं. एक्टर होने के साथ पल्लवी प्रोड्यूसर भी हैं. द कश्मीर फाइल्स का निर्माण उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. कम बजट में बनी इस फिल्म ने  टिकट खिड़की पर 250 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था.


Parveen Babi Birth Anniversary: एक-दो नहीं, तीन-तीन मर्दों से रहा परवीन बॉबी का अफेयर, एक्ट्रेस की जिंदगी पर बनीं दो फिल्में