मुंबई: अभिनेत्री पल्लवी शारदा ने कहा कि नेशनल अवॉर्ड विनर विद्या बालन के साथ स्क्रीन साझा करना मेरे करियर की बड़ी पसंद में शामिल है. पल्लवी विद्या बालन स्टारर फिल्म 'बेगम जान' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.


पल्लवी ने कहा, "इसमें मेरा चरित्र बहुत मजबूत है. इस किरदार का फिल्म में अपना ग्राफ है और एक अभिनेता के तौर पर यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन मुख्य रूप से विद्या के साथ काम करना मेरे करियर की बड़ी पसंद में शामिल रहा वह एक असाधारण इंसान और अभिनेत्री हैं."


उन्होंने कहा, "मैं विद्या और श्रीजीत मुखर्जी के साथ काम करने को प्राथमिकता देती हूं." 'बेगम जान' पर पल्लवी ने कहा, "यह फिल्म मानव विजय की एक कहानी है. यह कहानी एक मजबूत महिला के बारे में है. मेरे लिए इस फिल्म का हिस्सा होना बहुत रोमांचक है. इस तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिका मुश्किल से मिलती है."