नई दिल्ली: 1947 में आजादी के बाद देश ने पांच जंग लड़ चुका है और इनमें से 4 में जीत भी हासिल की है. साल 1962 में चीन संग हुई जंग में जब भारत को हार का सामना करना पड़ा था, तो इसका जिक्र हम अक्सर किताबों में पढ़ते हैं. इस हार का जिक्र 1967 में हुआ उस जीत से भी ज्यादा होता है जिसमें देश के जवानों ने चीन को बुरी तरह हराया था और देश के मान को ऊंचा किया था.
आज इसी जीत की कहानी को बयां करती और उन जवानों की कुर्बानी को याद करती फिल्म 'पलटन' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है. फिल्म का निर्देशन जे पी दत्ता ने किया है जो पहले ही जंग पर आधारित 'बॉर्डर' और एल ओ सी कारगिल जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं.
इस बार दत्ता ने चीन के साथ सिक्किम के नथुराम में 1967 में हुईं जंग की कहानी बता रहे हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे , सिद्धार्थ कपूर जैसे कई दमदार एक्टर्स हैं. साथ सेना पर लड़ रहे इन जवानों को हिम्मत देती उनकी पत्नियों के किरदार में ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी.
फिल्म में एक टैग लाइन का प्रयोग किया गया है जिसमें वो कहते हैं कि 'सेना का जवान तब नहीं मरता जब वो शहीद होता है, वो तो तब मरता है जब उसकी शहादत को भुला दिया जाता है.' फिल्म की ये एक लाइन फिल्म की सारी कहानी बयां कर देती है. बता दें फिल्म 7 सितंबर को रिलीज की जाएगी.