Rani Mukerji And Pamela Chopra Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का आज सुबह निधन हो गया. यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला 74 साल की थी और कुछ दिनों से काफी बीमार थीं. वहीं सास पामेला के निधन से रानी मुखर्जी को काफी सदमा पहुंचा है. दरअसल रानी का अपनी सासु मां के साथ काफी स्ट्रांग बॉन्ड था. सास पामेला भी रानी की तारीफ करते नहीं थकती थीं.


रानी मुखर्जी की प्रेग्नेंसी न्यूज से बहुत खुश हुई थीं पामेला
डीएनए को दिए एक पुराने इंटरव्यू में पामेला ने अपनी बहू रानी मुखर्जी की खूब तारीफ की थी. दरअसल 2016 में जब रानी मुखर्जी प्रेग्नेंट थीं तब पामेला ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में अपने दादी बनने की खुशी जाहिर की थी. पामेला ने कहा था,” मैं सालों से दादी बनने के लिए तड़प रही थी. वहीं जब आदी ने मुझे रानी की प्रेग्नेंसी न्यूज दी थी तो मैं खुशी से उछल पड़ी थी.” उन्होंने कहा था कि अपने होने वाले ग्रैंड चाइल्ड के बारे में जब भी वे सोचती हैं तो उनका दिल धड़कने लगता है और वे बहुत खुश हूं.”


पामेला ने रानी को बताया था ‘डाउन टू अर्थ’
इसी इंटरव्यू के दौरान पामेला ने रानी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था,” रानी बहुत प्यारी है. मुझे उसकी सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वो पूरी तरह डाउन टू अर्थ है और मेरी काफी रिस्पेक्ट भी करती है. हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है.


रानी मुखर्जी ने सास का 70वां बर्थडे धूमधाम से किया था सेलिब्रेट
रानी मुखर्जी अपनी सास से कितना प्यार करती थीं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस ने उनका 70वां जन्मदिन काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. सास-बहू की इतना अच्छी बॉन्डिंग थी कि वे अपनी हर बात एक-दूसरे से शेयर करती थीं और एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल थीं. वहीं रानी मुखर्जी की सास अब इस दुनिया में नहीं रही हैं और मां जैसी सास के जाने से रानी काफी बड़े सदमे में है.


Mamta Kulkarni Birthday: टॉपलेस फोटोशूट से मचाया तहलका, अंडरवर्ल्ड से जुड़ा नाम, आज साध्वी की जिंदगी गुजार रही हैं ममता कुलकर्णी