Pan Masala Ad: अमिताभ, रणवीर, अजय और शाहरुख़ पर एफआईआर दर्ज, पान मसाला विज्ञापन से बढ़ीं मुश्किलें
Pan Masala Ad:बाॅलीवुड के नामचीन एक्टर बिग बी अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, किंग खान शाहरुख़ और रणवीर सिंह पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दरअसल चारों पर यह एफआईआर पान मसाला के विज्ञापन को लेकर किया गया है.
![Pan Masala Ad: अमिताभ, रणवीर, अजय और शाहरुख़ पर एफआईआर दर्ज, पान मसाला विज्ञापन से बढ़ीं मुश्किलें Pan Masala Ad: Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan, Ranveer Singh and Ajay Devgn in legal soup; case registered for 'promoting gutka' Pan Masala Ad: अमिताभ, रणवीर, अजय और शाहरुख़ पर एफआईआर दर्ज, पान मसाला विज्ञापन से बढ़ीं मुश्किलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/0014bd0ee45795606dd05a28bd8ead3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pan Masala Ad: बाॅलीवुड के नामचीन एक्टर बिग बी अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, किंग खान शाहरुख़ और रणवीर सिंह पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दरअसल चारों पर यह एफआईआर पान मसाला के विज्ञापन को लेकर किया गया है. आपको बतादें कि इन चारों पर बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले सोशल एक्टिविस्ट ने इन सभी एक्टर्स पर यह मामला दर्ज कराया है.
सोशल एक्टिविस्ट तमन्ना हाशमी ने रणवीर सिंह, अजय देवगन, शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन किे खिलाफ सेक्शन 467, 468, 439 और 120बी के तहत केस दर्ज करवाया है. वहीं, चार्जशीट में इन चारों स्टार्स पर पैसों के लालच में अपने स्टारडम का गलत उपयोग करने का भी आरोप लगाया गया है. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक इस केस की सुनवाई 27 मई को होगी.
इसलिए कराई एफआईआर दर्ज
तमन्ना ने बताया कि इन स्टार्स ने अपने पाॅपुलैरिटी का गलम फायदा उठाया है. इन लोगों को बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक अपना आइडियल मानते हैं. ऐसे में ये स्टार्स जो करते हैं उन्हीें को ये लोग फाॅलो करते हैं. ऐसे में स्टार्स द्वारा ऐसे विज्ञापन से इन पर गलत असर पड़ेगा.
बिग बी ने किया बैकआउट
वहीं आपको बतादें कि अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर एक बयान जारी किया था कि उन्होंने अपना करार खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा था कि कमला पसंद का विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिन बाद ही कंपनी से बात कर के विज्ञापन के साथ अनुबंध खत्म कर दिया और साथ ही प्रमोशन की फीस भी लौटा दी थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)