(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pandit Shivkumar Sharma: संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक
Pandit Shivkumar Sharma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पंडित शिवकुमार 10 मई को यहां हृदय गति रुकने से 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
Pandit Shivkumar Sharma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 10 मई को यहां हृदय गति रुकने से 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया सूनी हो गई है."
"उन्होंने वैश्विक स्तर पर संतूर को लोकप्रिय बनाया. उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा. मुझे उनके साथ अपनी बातचीत याद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति." ममता बनर्जी ने कहा कि उस्ताद की मौत ने हमारी सांस्कृतिक दुनिया को सूना कर दिया है.
Our cultural world is poorer with the demise of Pandit Shivkumar Sharma Ji. He popularised the Santoor at a global level. His music will continue to enthral the coming generations. I fondly remember my interactions with him. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2022
"प्रसिद्ध संतूर वादक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके जाने से हमारी सांस्कृतिक दुनिया सूनी हो गई है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना."
गजल गायक पंकज उदास ने लिखा, "हमने आज एक रत्न खो दिया है. पद्म विभूषण श्री शिव कुमार शर्मा जी का निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले ओम शांति." सरोद वादक अमजद अली खान ने कहा कि पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन से एक युग का अंत हो गया.
उस्ताद ने ट्वीट किया, "वह संतूर के प्रणेता थे और उनका योगदान अद्वितीय है." उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे लिए, यह एक व्यक्तिगत क्षति है और मैं उन्हें हमेशा याद करूंगा. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनका संगीत हमेशा जीवित रहेगा. ओम शांति."
इन सेलेब्स ने भी जताया शोक
I am devastated by the sad news of my Guru Pandit #ShivkumarSharma ji’s demise.
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 10, 2022
I owe my Indian Classical Music education to him & he was an inspiration to me.
He was not just the ‘Father of the Santoor’ but was also one of the greatest musicians of our times.
RIP Shiv ji..🙏💔 pic.twitter.com/5kCc8Jy97l
Very sad to know that the great Padma Vibhushan Pandit #ShivkumarSharma ji has left us for his heavenly abode. It’s the end of an era. 💔 My deepest condolences to his family. pic.twitter.com/OyqaLVVcU4
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) May 10, 2022
Music drenched in Divinity 🌟
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) May 10, 2022
RIP Maestro 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Grateful for your music 😇
Pandit #ShivkumarSharma ji#santoor 🎵✨ pic.twitter.com/qdM4ZjK1NX