Panga Trailer: कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, यहां देखें
'बरेली की बर्फी' और 'निल बटे सन्नाटा' की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की पंगा महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण सवाल उठाती है और मां और बेटे के बीच के ऐसे विश्वास को उकेरती है जिसकी बदौलत नेशनल कबड्डी टीम में जया बनीं कंगना की वापसी होती है.
![Panga Trailer: कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, यहां देखें Panga Trailer Kangana Ranaut and Richa Chadha in main role Panga Trailer: कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, यहां देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/23230307/panga-e1577122402963.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत की मच अवेटेड 'पंगा' के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में प्यार, कॉमेडी और जिद कर के कुछ कर दिखाने की कहानी बयान की गई है. यह फिल्म जया निगम (कंगना) नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी चैंपियन थी, और अब खेल में वापसी करने के लिए तरसती है. तीन मिनट लंबा ट्रेलर में हमें जया, उसकी दुनिया और उसके रास्ते में आने वाली बाधाओं के बारे में पता चलता है.
'बरेली की बर्फी' और 'निल बटे सन्नाटा' की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की पंगा महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण सवाल उठाती है और मां और बेटे के बीच के ऐसे विश्वास को उकेरती है जिसकी बदौलत नेशनल कबड्डी टीम में जया बनीं कंगना की वापसी होती है.
ट्रेलर में चंद ऐसे डायलॉग्स हैं जैसे- तो क्या 32 में कमबैक नहीं होता? जिसे सुनने के बाद जया को काफी आत्मविश्वास आता है और वह अपना सपना पूरा करने निकल पड़ती है.
यहां देखें पंगा का ट्रेलर:
लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. वह जया (कंगना) के पति 'प्रशांत' की भूमिका निभा में हैं. जस्सी गिल की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले वह सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में नजर आ चुके हैं. अन्य कलाकारों की बात करें तो एक तरफ जहां नीना गुप्ता जया की मां की भूमिका निभा रही हैं, तो वहीं ऋचा चड्ढा उनकी दोस्त मीनू के रूप में नजर आती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)