Panga Vs Street Dancer 3D: आज रिलीज होगी दो फिल्में, वरुण की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का कंगना की ‘पंगा’ से मुकाबला
Panga Vs Street Dancer 3D: आज वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ भी रिलीज हो रही है.
Panga Vs Street Dancer 3D: आज बड़े पर्दे पर दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही है. जहां कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ आज बॉक्स ऑफिस पर आएगी तो वहीं दर्शकों को डांस का तड़का वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के जरिए मिलेगा. दोनों फिल्मों के बीच कमाई को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
यह फिल्म साल 2013 में आई फिल्म 'एबीसीडी' का तीसरा भाग है. फिल्म के लेखक और निर्देशक रेमो डिसूजा हैं. इसका निर्माण भूषण कुमार ने किया है. फिल्म में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा, नोरा फतेही, अपारशक्ति खुराना, राघव, धर्मेश, पुनीत समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इस फिल्म के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म अब तक कि सबसे महंगी डांस फिल्म है. इसमें 11 डांस हैं और हरेक पर 40 से 50 लाख का खर्च बताया जा रहा है. इस तरह से कुल 11 गानों पर कुल 5 करोड़ की लागत आई. जानकारी के मुताबिक, ट्रेड गलियारों में इसका पूरा बजट 70 से 80 करोड़ है.
यह फिल्म डांस के ऊपर बेस्ड है तो इसके कोरियोग्राफर के बारे में जिक्र करना जरूरी है. इस फिल्म के सभी गानों की कोरियोग्राफी राहुल शेट्टी द्वारा किया गया है. राहुल ने इससे पहले ‘रेस 3’, ‘एबीसीडी ‘, ‘हाउसफुल 4’ जैसी बड़ी फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया है.
कितना कमा सकती है पहले दिन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल की मानें तो फिल्म को पहले दिन 14 से 16 करोड़ रुपए तक की ओपनिंग मिल सकती है. वहीं, फिल्म को एड्वांस बुकिंग भी अच्छी मिली हैं. आपको यहां ये बता दें कि फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ रुपए का है.
'पंगा'
दूसरी फिल्म जो आज रिलीज हो रही है वो है कंगना रनौत स्टारर पंगा. इस फिल्म में फिल्म में कंगना रनौत के अलावा ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अश्विनी तिवारी ने किया है. इस फिल्म की कहानी में कब्बडी नाम के खेल को फोकस में डाला गया है. इस खेल को अक्सर लड़कों के ही साथ जोड़ के देखा जाता है पर ये फिल्म एक महिला कब्बडी खिलाडी के ऊपर है, जिसे कंगना निभा रही है. 'पंगा' समाज के बंधनो को समेटे हुए एक मध्यवर्गीय भारतीय महिला की भावनात्मक कहानी है, जो एक पत्नी और मां के साथ-साथ एक भूली हुई कब्बडी चैम्पियन भी है.
कितना कमा सकती है पहले दिन कंगना रनौत स्टारर पंगा की बात करें तो फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म 1500 से 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन 5 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट गिरीष जौहर का कहना है कि फिल्म और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, यदि इसके रिव्यूज अच्छे आए तो.