नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की पर्सनल डायरी के पन्नों से कई खुलासे हो सकते हैं, ऐसा माना जा रहा है. दिवंगत एक्टर ने अपनी डायरी में कई जगह 'पीडी' लिखा है. सब यही सोच रहे थे कि यह पीडी कौन हैं. अब इसका खुलासा खुद पीडी ने किया है.


दरअसल पीडी कोई और नहीं वह लेखक पंकज दुबे हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक निजी चैनल पर किया. पंकज ने बताया है कि वह मान ही नहीं सकते कि सुशांत हताश थे. उन्होंने बताया कि उनकी और उनकी पत्नी श्रद्धा की सुशांत से गहरी दोस्ती थी. श्रद्धा का नाम भी सुशांत ने अपनी डायरी में कई बार लिखा है.





पंकज ने कहा कि सुशांत एक बहुत सुलझा हुआ और सकारात्मक इंसान था जो बड़े सपने देखता था. वह ग्लोकल होना चाहता था यानी ग्लोबल और लोकल का कॉम्बिनेशन. सुशांत से मेरी कई बार उसके प्रोजक्ट को लेकर बात होती थी. वह  कहीं से भी हताश नहीं था.


पंकज ने ये भी बताया कि सुशांत में हमेशा जिंदगी में कुछ बड़ा करने की हिम्मत थी. उसके पास एक बेहतरीन और सुलझा हुआ दिमाग था और कई लोगों से बेहतर दिमाग था. वह काफी फिट था. पंकज ने साफ कहा कि उन्हें सुशांत का केस साफ तौर पर हत्या का केस लगता है.