पंकज कपूर ने Shahid Kapoor की तारीफ करते हुए दे दी थी ये सलाह, बताया था कैसी मिलेगी संतुष्टि
Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने पिता पंकज कपूर द्वारा दी गई सीख के बारे में खुलासा किया. एक्टर को पिता पंकज कपूर ने दी थी पहली बार सक्सेस की सीख.
Shahid Kapoor: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लडी डैडी को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' से की थी. इसके साथ ही उन्हें इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं. शुरुआत में तो शाहिद की इमेज एक क्यूट एक्टर की थी, हालांकि पिछले कुछ समय से उनकी इमेज में बदलाव हुआ है और शाहिद रफ एंड टफ लुक में नजर आने लगे हैं. हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में देखा जा सकता है कि शाहिद ज्यादातर चैलेंजिंग रोल करके दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ रहे हैं. शाहिद ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके पिता उनके क्यूट लुक की खासी तारीफ करते हैं. उन्होंने पंकज कपूर के लेकर खुलासा किया है.
पंकज कपूर ने की थी शाहिद कपूर के क्यूट लुक की तारीफ
पंकज कपूर ने न्यूज 18 को पंकज कपूर द्वारा की गई तारीफ के बारे में बात करते हुए बताया, 'अब आप इन 'हीरो' के रोल को सुंदर एक्ट्रेस के साथ कर रहे हैं, आप प्यारे और आकर्षक हैं, बॉय-नेक्स्ट-डोर की तरह, ये आपको लोकप्रियता दिला रहा है. आपके अंदर एक एक्टर है. जब आप किसी दिन एक अच्छा करते हैं या एक अच्छा सीन शूट करते हैं, तो आप उस शेर की तरह महसूस करेंगे जिसने पहली बार खून चखा है. उसके बाद, आप किसी भी चीज से कम संतुष्ट नहीं होंगे.'
फर्जी से किया ओटीटी डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इसी साल वेब सीरीज फर्जी (Farzi) से ओटीटी पर डेब्यू किया है. इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. फर्जी सीरीज में शाहिद कपूर सनी नाम के आर्टिस्ट के किरदार में दिखे, जो मजबूरी में नकली नोट बनाने का काम शुरू कर देता है. इस सीरीज में विजय सेतुपति और केके मेनन जैसे दमदार सितारे भी नजर आए.