Pankaj Kapoor On GrandChildren: शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर फिल्मों में खूब एक्टिव हैं. हाल ही में उनकी सीरीज आईसी 814: द कांधार हाइजैक रिलीज हुई थी और अब वो बिन्नी एंड फैमिली में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में तीन जनरेशन की कहानी दिखाई जाएगी. कैसे तीन जनरेशन के बीच कम्यूनिकेशन गैप बैरियर बन जाता है. इस फिल्म से वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में पंकज कपूर अंजिनी के दादा के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान पंकज कपूर ने बताया कि उनके अपने पोता-पोती मीशा और जैन के साथ कैसा रिश्ता है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बच्चे अब काफी बड़े हो गए हैं. उनका बेटा ही 6 साल का हो गया है. पंकज कपूर ने न्यूज18 शोशा से बात करते हुए बताया कि मुझ लगता है मैं अपने पोता-पोती को बिगाड़ता हूं. वो मुझे बाबा कहते हैं. एक बार एक बार मेरे पोते की कजिन सिस्टर उसके साथ मेरे घर आई और उसने उससे पूछा कि उसे मुझे क्या बुलाना चाहिए. मेरे पोते ने उससे कहा कि वह मुझे 'नो-रूल मैन' कहे.
बाबा के घर आने पर कोई रूल नहीं होते
पंकज कपूर ने आगे बताया कि जब भी उनके पोता-पोती उनके घर आते हैं तो वो कोशिश करते हैं कि उनपर कोई प्रतिबंध न हो. इसके पीछे कारण यह है कि मैंने हमेशा अपने पोते-पोतियों से कहा है कि जब वे बाबा के घर आते हैं, तो उनके लिए कोई नियम नहीं होते हैं, और वो जो चाहें कर सकते हैं. यह उनका रोमांच है. हर बार जब वो अपने बाबा के घर आते हैं, तो उन्हें मुझसे पूछने की ज़रूरत नहीं होती कि वे कुछ करना चाहते हैं या नहीं.
बता दें पंकज कपूर अपने बेटे शाहिद के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनके पिता का ही रोल भी निभाया है. शाहिद और पंकज ने साथ में जर्सी, शानदार में काम किया है. जर्सी में शाहिद और पंकज कपूर की बॉन्डिंग देखने वाली थी.
ये भी पढ़ें: Teacher's Day 2024: टीचर और स्टूडेंट के गहरे बॉन्ड को दिखाती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल