Supriya Pathak On Shahid Kapoor: फिल्म ‘रामलीला’ में दीपिका पादुकोण की मां का रोल निभाने वाली बेहतरीन एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हाल ही में सुप्रिया अपनी बहन रत्ना पाठक (Ratna Pathak) के साथ एक इंटरव्यू में नजर आईं. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े हैरान कर देने वाले खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने अपने सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की.


सुप्रिया पाठक की मां को नहीं पसंद थे पंकज कपूर


हाल ही में ट्विंकल खन्ना के साथ उनके ट्वीक इंडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि- मैं मेरी मां दीना पाठक को मेरी इस शादी से काफी ऐतराज था. जब वो गुजरी तो उसके कुछ साल पहले तक भी वो यही कहती रहती थी कि तुमने गलत इंसान से शादी की और वो तुम्हें छोड़ देगा.                         


मां के खिलाफ एक्ट्रेस ने रचाई थी पंकज से शादी


एक्ट्रेस ने आगे कहा कि – मैंने कभी भी अपनी मां की बात इस मामले में नहीं सुनी. क्योंकि मैंने अपना मन बन लिया था. फिर मैंने पंकज से शादी की और आज हम दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं. सुप्रिया पाठक ने पकंज कपूर से साल 1988 में शादी की थी. पंकज कपूर ने सुप्रिया से दूसरी शादी की थी. उस वक्त शाहिद कपूर सिर्फ 6 साल के थे.


शाहिद के साथ बेहद प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं सुप्रिया


शाहिद कपूर से बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि - ‘ जब मैं शाहिद से मिली थी तो वो सिर्फ छह साल का था. इसलिए वो मेरे लिए बहुत ही प्यारा बच्चा था. हम दोनों ने शुरुआत से ही एक-दूसरे को काफी पसंद किया है और अभी तक ऐसा ही चला आ रहा है. 


यह भी पढ़ें-


Sonam Kapoor-Janhvi Kapoor Pics: लंदन में कजिन सोनम कपूर के साथ मस्ती करती दिखीं जाह्नवी, रिया कपूर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें