नई दिल्ली: फिल्म और रंगमंच के मशहूर कलाकार पंकज कपूर का कहना है कि उनके बेटे और अभिनेता शाहिद कपूर अपने किरदारों के चयन के मामले में परिपक्व हो गए हैं. शाहिद को लेकर उन्होंने ये भी कहा कि की उनकी अभिनय क्षमता बार-बार साबित हुई है.


पंकज कपूर ने बताया, "एक कलाकार के रूप में उनकी क्षमता बार-बार साबित हुई है. लगभग डेढ़ दशक पहले जब लोगों ने मुझे उनके बारे में पूछा था तो मैंने कहा था, “जब तक उन्हें नाटकीय भूमिकाएं नहीं मिलने लगती तब तक इंतजार करे और फिर उनकी वास्तविक क्षमता देखने को मिलेगी.” बीते 4-5 सालों में उनकी हालिया फिल्मों के साथ लोगों ने महसूस किया है कि वह किस तरह के अभिनेता हैं."


अपने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बारे में पूछे जाने पर कपूर ने कहा कि सीखने और आत्मसात करने के मामले में वे सबसे अधिक रचनात्मक दिन थे.


आज वर्ल्ड ऑफ सिनेमा के बारे में उनके क्या विचार हैं? इस पर पंकज ने कहा, "मुझे लगता है कि सिनेमा कहीं ज्यादा खुले विचारों वाले बनने लगे हैं. तीस साल पहले हमें मिलने वाली अवसरों की तुलना में अब कहीं ज्यादा है. अलग तरह की फिल्में बन रही हैं, लोग अलग-अलग तरह की स्क्रिप्ट के साथ आ रहे हैं, वे कुछ इस तरह की कहानियों के साथ आगे आ रहे हैं, जो दर्शकों को भाए और साथ ही, जिसमें उनके लिए कहने को कुछ हो, जो वाकई में दिल को छू लेने वाली एक बात है."


उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि सिनेमा की विभिन्न शैलियों का विकास हो रहा है और निभाने के लिए भिन्न किरदार भी आगे आ रहे हैं.






आपको बता दें कि 'कबीर सिंह' की कामयाबी के बाद अब शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की तैयारियों में जुट गए हैं. इस फिल्म में वो एक क्रिकेटर के किरदार में नज़र आएंगे. 'कबीर सिंह' की तरह ये फिल्म साउथ की फिल्म की रीमेक होगी. 'कबीर सिंह' इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है


ये भी पढ़ें:


IN PICS: 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे रणबीर-आलिया, ऐसे हुआ दोनों का स्वागत


दीपिका पादुकोण ने कर दिया रणबीर कपूर की शादी का ऐलान, आलिया ने दिया ऐसा रिएक्शन


In Pics: देर रात भाई अर्जुन कपूर के घर स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूर, यहां देखिए खूबसूरत अंदाज