Pankaj Kapur Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पंकज कपूर 70 साल के होने जा रहे हैं. पंकज का जन्म पंजाब के लुधियाना में 29 मई 1954 को हुआ था. उनके दमदार अभिनय की झलक कई टीवी सीरियल और फिल्मों में देखने को मिली है. बता दें कि पंकज बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर के पिता हैं.
16 साल की मुस्लिम लड़की से की थी पहली शादी
पंकज कपूर अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. पंकज कपूर ने दो-दो शादियां की है. उन्होंने पहली शादी 16 साल की लड़की से की थी. वो 16 साल की लड़की कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री नीलिमा अजीम हैं. पंकज और नीलिमा अजीम पहली मुलाक़ात के बाद ही अच्छे दोस्त बन गए थे.
कभी नीलिमा बहुत अच्छी कथक डांसर हुआ करती थीं. वे डांस की दुनिया में करियर की तलाश कर रही थी और पंकज कपूर थिएटर किया करते थे. उन दिनों में ही दोनों की मुलाकात हुई थी. बहुत जल्द दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया था. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया. 21 साल के पंकज ने साल 1975 में 16 साल की नीलिमा से शादी कर ली थी.
एक बेटे के माता-पिता बने पंकज-नीलिमा, फिर ले लिया तलाक
शादी के बाद पंकज और नीलिमा एक बेटे शाहिद कपूर के माता-पिता बने थे. हालांकि पंकज और नीलिमा का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होते रहता था. इसके चलते दोनों शादी के 9 साल बाद साल 1984 में तलाक लेकर अलग हो गए थे.
सुप्रिया पाठक से की दूसरी शादी
नीलिमा से तलाक लेने के बाद पंकज की दूसरी शादी तलाकशुदा सुप्रिया पाठक से हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 1986 के दौरान 'नया मौसम' के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच समय के साथ नजदीकियां बढ़ती चली गई. रिश्ते में अच्छा खासा समय बिताने के बाद दोनों ने हमेशा के लिए साथ रहने का फैसला कर लिया था.
सुप्रिया की मां थी नाखुश, शादी के बाद दामाद को अपनाया
सुप्रिया संग पंकज का रिश्ता पंकज के परिवार को पसंद था लेकिन दोनों का रिश्ता सुप्रिया की मां को मंजूर नहीं था. लेकिन प्यार के लिए सुप्रिया ने मां के ख़िलाफ़ जाकर पंकज से साल 1989 में शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों एक बेटी सना कपूर और बेटे रुहान कपूर के माता-पिता बने. वहीं शादी के बाद सुप्रिया की मां ने भी अपने दामाद पंकज कपूर को अपना लिया था.
यह भी पढ़ें: मां और बेटे संग आउटिंग पर निकलीं दीपिका कक्कड़, अपनी मम्मी की गोद में बेहद क्यूट लगे रूहान