शाहिद कपूर एक बार फिर पिता पंकज कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'जर्सी' में अब उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म में पंकज कपूर कथित तौर पर शाहिद के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं.  हालांकि उनके किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.


लेकिन पंकज कपूर ने स्वयं इस खबर को कन्फर्म किया है. प्रोजेक्ट से जुड़ने पर पंकज ने कहा, "फिल्म का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं. 'जर्सी' फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है, जिसमें भावनाओं को बारीकियों से बयां किया गया है. शाहिद के साथ काम करना हमेशा से दिलचस्प रहा है और उनकी भावनाओं को खूबसूरती से चित्रित करने की क्षमता की मैंने हमेशा सराहना की है."





वहीं, फिल्म के निर्देशक भी पंकज कपूर के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं. जर्सी' तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है. तेलुगू में इस फिल्म का नाम भी 'जर्सी' ही था. हिंदी वर्जन फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी करेंगे. ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.


साउथ की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ में जबरदस्त अभिनय करने वाले शाहिद अब इस फिल्म में भी मुख्य भूमिका विभाएंगे. ‘कबीर सिंह’ की कामयाबी के बाद ही इस फिल्म का एलान कर दिया गया था. शाहिद की ‘कबीर सिंह’ ने आलोचनाओं के बाद भी सिनेमाघरों में जमकर कमाई की. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया है.


(इनपुट- एजेंसी)


ये भी पढ़ें


रणवीर सिंह की '83' से अपनी फिल्म 'जर्सी' की तुलना पर शाहिद कपूर ने कही ये बड़ी बात 


'कबीर सिंह' के बाद 'जर्सी' में नजर आएंगे शाहिद कपूर, फिल्म में खेलते दिखेंगे क्रिकेट


IN PICS: टोन्ड बॉडी शो करती नजर आईं जाह्ववी कपूर तो मीरा कपूर भी हुईं Spot