Main Atal Hoon: अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में पंकज त्रिपाठी को पहचान पाना मुश्किल, इस दिन रिलीज होगी 'मैं अटल हूं'
Pankaj Tripathi's Atal Look: बॉलीवुड के होनहार अभिनेता पंकज त्रिपाठी के केवल नाम से ही लोग फिल्में या वेब सीरीज देखने आ जाते हैं. अब वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगे.

Pankaj Tripathi's Main Atal Hoon Poster: एक्टर पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) एक ऐसे कलाकार हैं जो हर किरदार को बखूबी अपना बना लेते हैं. उनके होने से फिल्म में जान आ जाती है. अब जल्द ही वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका पहला लुक इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
'मैं अटल हूं' का पहला पोस्टर रिलीज
जैसा कि सभी जानते हैं, आज यानी 25 दिसंबर को पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहा है. इस खास मौके पर पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह जल्द ही अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक फिल्म 'मैं अटल हूं' में नजर आएंगे. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. मेकअप और प्रोस्थेटिक्स की मदद से वह हूबहू उन्हीं की तरह लग रहे हैं. फैंस एक्टर का ये रूप देखकर हैरान हैं.
#ShriAtalBihariVajpayee जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है। #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर २०२३। pic.twitter.com/2iwfDoZMD9
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) December 25, 2022
इस दिन रिलीज हो रही है पंकज त्रिपाठी की फिल्म
जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म के लिए अभी दर्शकों को पूरा एक साल इंतजार करना होगा. फिल्म अगले साल यानी 2023 के आखिर में रिलीज होगी. फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने लिखा, 'अटल जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं. स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है. मैं अटल हूं सिनेमाघरों में दिसंबर 2023'.
बताते चलें कि फिल्म का डायरेक्शन मराठी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रवि जाधव कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर एक्टर के फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. इस तरह के रोल में पंकज त्रिपाठी को देखने के लिए उनके प्रशंसक काफी एक्साइटेड हैं. यहां तक की खुद एक्टर ने भी पोस्ट शेयर करने के साथ अपनी एक्साइटमेंट लोगों के साथ साझा की थी.
यह भी पढ़ें- खुदकुशी कर चुकी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की जिंदगी से जुड़ी ये अहम बातें जो आपको जाननी चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

