Pankaj Tripathi Birthday: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह अपने बेहतरीन स्टाइल से किसी भी किरदार में जान डाल देते हैं. फिर बात चाहे 'मिर्जापुर' के कालीन भईया की करें या 'सेक्रेड गेम्स' के गुरू जी की.  हां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कफी मेहनत की है. दुनिया उनके एक्टिंग की दीवानी है. वहीं अपनी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से आज वह इंडस्ट्री में का एक बड़ा नाम है.


वहीं यहां तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था. करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने हर रोल के साथ न्याय किया है. वहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में किरदार को खूब सराहा गया था.


कसाई का रोल निभाना पंकज त्रिपाठी के लिए था चैलेंजिग
फिल्म में वह एक कसाई के रोल में नजर आए थे. इस किरदार में वह छा गए थे. लोगों को उनका काम बेहद पसंद आया था. लेकिन ये काफी कम लोगों को पता हैं कि कसाई का रोल निभाने के लिए पंकजी त्रिपाठी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने कपिल शर्मा के शो पर किया था.


उल्टी कर कर के पूरी करते थे सीन 
दरअसल, बीते कुछ समय पहले 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो पर आई थी. इस दौरान कपिल ने पंकज त्रिपाठी से उनके किरदार के बारे में पूछा तो उन्होंने फौरन कहा कि 'बाप रे बाप सुल्तान का किरदार निभाना बहुत मुश्किल था. मैं शुद्द शाकाहारी इंसान और मुझे एक कसाई का रोल दे दिया गया था. फिल्म का पूरा लोकेशन रियल था. इतनी बदबू आ रही थी कि मत पूछिए. उल्टी कर कर के मैंने पूरा सीन शूट किया था.'


इस तरह पहुंचे मुंबई
बता दें कि पंकज त्रिपाठी बिहार में पटना के रहने वाले हैं. एक्टिंग सिखने के लिए वह दिल्ली आए और उन्होंने एक ड्रामा स्कूल भी जॉइन कर लिया. फिर बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि इसमें ज्यादा पैसा नहीं है. तो वह फिल्मों में काम के लिए मुंबई जा पहुंचें। यहां पहुंचने के बाद फिर उन्होंने कभी दोबारा मुड़कर नहीं देखा. 


ये भी पढ़ें: 'शुरुआत में मुझे बहुत अजीब लगता था...'विक्की कौशल ने पत्नी Katrina Kaif को लेकर किया एक शॉकिंग खुलासा