Happy Birthday Pankaj Tripathi: बिहार के एक छोटे से जिले गोपालगंज से निकलकर पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में अपनी नाम कमाया है. अपने अभिनय के दम पर उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है कि जो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उनकी लोकप्रियता आज किसी स्टार से कम नहीं है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए पंकज त्रिपाठी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. आज भले ही उनके पास काम की कमी न हो लेकिन उनकी जिन्दगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब वो ईश्वर के नाम पर काम मांगते थे.
इतने रुपए लेकर पहुंचे मुंबई
पंकज त्रिपाठी को शुरू से ही अभिनय को शौक था जब वो पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे तब भी नाटकों में हिस्सा लिया करते थे. पटना से उन्होंने होटल मेनेजमेंट में डिग्री हासिल की जिसके बाद उन्होंने दो साल तक एक होटल में कुक का काम किया. लेकिन एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई की ओर खींच कर ले गया. साल 2004 में पंकज अपनी पत्नी के साथ सिर्फ 46 हजार रुपए लेकर मुंबई आ गए. जिसके बाद उनका बॉलीवुड में उनका स्ट्रगल शुरु हो गया
ईश्वर के नाम पर काम मांगने पहुंचते थे पंकज
पंकज त्रिपाठी ने एक बार सोशल मीडिया के जरिए स्ट्रगल के दिनों का दिलचस्प वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि 'जब वो स्ट्रगल कर रहे थे तो उस समय मेल का उतना चलन नहीं था. फोटो देखने के बाद ही ऑडिशन के लिए बुलाया जाता था. उस वक्त का कास्टिंग डायरेक्टर भी नहीं हुआ करते थे. काम मांगने के लिए यूनिट से जुड़े लोगों से संपर्क करना पड़ता था. काफी कोशिश करने के बाद भी जब उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने काम पाने के लिए प्रोडक्शन हाउस में ये जाकर कहना शुरू कर दिया कि मुझे ईश्वर ने भेजा है. इससे उनकी अंदर एंट्री तो हो जाती थी लेकिन अंदर जब उनसे ईश्वर के बारे में पूछा जाता को वो ऊपर आसमान की ओर इशारा कर देते. इस पर कई लोग तो बिगड़ जाते थे लेकिन कई लोगों को उनके सेंस ऑफ ह्यूमर पर हंसी आ जाती थी.'
पंकज त्रिपाठी ने अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रन' से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनका बहुत छोटा सा रोल था. पंकज को पहचान मिली फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से. इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पंकज त्रिपाठी 'फुकरे रिटर्न्स', 'लुक्का छिपी', 'बरेली की बर्फी' और 'सुपर 30' 'स्त्री', 'मिमी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. पंकज त्रिपाठी ने सेक्रेड गेम्स और मिर्जापुर जैसी वेबसीरीज भी की हैं.