Pankaj Tripathi Birthday: अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेने वाले पंकज त्रिपाठी ने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक की दुनिया में खुद की एक अलग और खास पहचान बनाई है. पंकज त्रिपाठी के काम के मुरीद आम फैंस तो छोड़िए खुद 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन भी हैं.


पंकज त्रिपाठी अपने संजीदा अभिनय के लिए जाने जाते हैं. वे जिस भी किरदार में उतरते हैं उसमें पूरी जान फूंक देते हैं. चाहे उन्होंने फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में काम किया हो लेकिन उनका रूतबा लीड एक्टर की तरह ही रहा है. आज पंकज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा. लंबा संघर्ष करना पड़ा. बेरोजगारी भी देखी. आम व्यक्ति से लेकर स्टार बनने के बीच कई परेशानियों का सामना किया.


'रन' से हुई बॉलीवुड में शुरुआत






पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था. हालांकि दावा ये भी किया जाता है कि उनकी जन्म तारीख 28 सितंबर 1976 है. पंकज 5 सितंबर को 48 साल के होने जा रहे हैं. एक्टर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म 'रन' के जरिए की थी. इसके बाद सालों तक वे छोटे-मोटे रोल करते रहे. उन्हें सबसे पहले बड़ी और खास पहचान मिली थी साल 2012 की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से.


इन फिल्मों-सीरीज से फैंस के चहेते बने पंकज


पंकज त्रिपाठी अपने करियर में कई यादगार किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज में भी काम किया हैं. उनकी शानदार सीरीज में 'सेक्रेड गेम्स 2', 'मिर्जापुर' और 'क्रिमिनल जस्टिस' शामिल है. जबकि एक्टर की शानदार फिल्में 'सिंघम रिटर्न्स', 'गुंजन सक्सेना', 'ओह माय गॉड 2', 'मसान', 'सुपर 30', 'अंग्रेजी मीडियम', 'मिमी' और 'स्त्री 2' है.


बेरोजगार थे तो पत्नी की कमाई से चला घर






आज पंकज त्रिपाठी लगातार फिल्में और सीरीज कर रहे हैं लेकिन कभी वे बेरोजगार थे तब उनका घर उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी की कमाई से चलता था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मुझे याद है कि मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरी वाइफ मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थी. वह अकेले ही घर चलाती थी, जिससे घर की बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाती थीं. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास बहुत दुखद संघर्ष की कहानी थी. मुझे कभी भी स्ट्रीट लाइट के नीचे नहीं बैठना पड़ा और न ही रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा. हम एक कमरे के छोटे से किचन हाउस में रह रहे थे और वो दिन भी कमाल के थे.'


अब है 40 करोड़ की नेटवर्थ


कभी पत्नी की कमाई से घर चलाने वाले, फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने वाले पंकज त्रिपाठी अब काफी रईस हैं. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की टोटल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें: जब मिथुन ने ऋषि कपूर पर चढ़ा दी थी कार, बहने लगा था खून, एक झूठ ले सकता था एक्टर की जान