Pankaj Tripathi On His Career: एक्टर नहीं बन पाते तो ये काम करते पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने खुद किया खुलासा
Pankaj Tripathi On His Career: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज सिनेमा की दुनिया में जहां हैं, वहां पहुंचने में उन्हें लगभग दो दशक लग गए.
![Pankaj Tripathi On His Career: एक्टर नहीं बन पाते तो ये काम करते पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने खुद किया खुलासा Pankaj Tripathi doing this work if he could not become an actor, the actor himself revealed Pankaj Tripathi On His Career: एक्टर नहीं बन पाते तो ये काम करते पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/ef630acf70803aec45ca162420add60a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pankaj Tripathi On His Career: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज सिनेमा की दुनिया में जहां हैं, वहां पहुंचने में उन्हें लगभग दो दशक लग गए. अभिनेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वह शोबिज की दुनिया में नहीं होते, तो वह किसान होते या राजनीति में अपना करियर बना रहे होते. पंकज वर्तमान में अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत सागा' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.
पंकज त्रिपाठी ने कहा, "मैं अगर एक्टर नहीं होता, तो किसान होता. मेरे पिता किसान थे और यह मेरा पुश्तैनी काम था. मैं खेती करता या शायद मैं राजनीति में होता." 45 वर्षीय स्टार पंकज त्रिपाठी ने 2004 में 'रन' और 'ओंकारा' में एक छोटी भूमिका के साथ शुरूआत की थी, लेकिन उनको सफलता साल 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली.
View this post on Instagram
एक्टर ने कहा, "मेरा एक्टिंग करियर एक लंबी कहानी है. मुझे इस लाइन में दिलचस्पी थी और इसके लिए मैंने खेती और छात्र राजनीति छोड़ दी और सिनेमा की तरफ आ गया. मुझे नहीं पता कि मैं सफल हूं या नहीं, लेकिन मुझे यहां तक पहुंचने में 15-20 साल लग गए."
पंकज त्रिपाठी ने 'फुकरे', 'मसान', 'निल बटे सन्नाटा', 'बरेली की बर्फी', 'न्यूटन', 'स्त्री', 'लूडो' और 'मिमी' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया. इसके अलावा, पंकज ने 'मिर्जापुर', 'क्रिमिनल जस्टिस', 'योर्स ट्रूली' और 'क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया.
ये भी पढ़ें
Jasmin-Aly: अली गोनी संग रिलेशनशिप पर बोलीं जैस्मिन भसीन - इसलिए प्यार मेरे करियर के आड़े नहीं आता
Shamshera से सामने आया Sanjay Dutt का हिला देने वाला लुक, लोगों पर कहर ढा रहा है ये निर्दयी दरोगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)