बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. अपनी अदाकारी के दम पर वह करोड़ो दिलों पर राज कर रहे हैं. अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी 'क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स' के विजेताओं के साथ हुए वर्चुअल पैनल कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए. फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार पाने वाले पंकज अपने धन्यवाद भाषण के दौरान इस इंडस्ट्री में आने की वजह याद करके भावुक हो गए.


पंकज त्रिपाठी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "बिहार में, गंडक नाम की एक नदी है, जो नेपाल से बहती है, उसे नारायणी भी कहते हैं. नदी के उत्तर में, चंपारण नाम का एक जिला है और दक्षिण की ओर, गोपालगंज नाम का एक जिला है. 1998-99 में, मैंने एक खबर पढ़ी कि चंपारण के  एक लड़के ने बतौर अभिनेता सिनेमा में एंट्री की. यह खबर उस नदी के दक्षिण में स्थित एक छोटे से जिले में एक लड़के ने पढ़ी, वो लड़का मैं हूं और वह अभिनेता कोई और नहीं  मनोज भैया (मनोज बाजपेयी) थे.


यहां देखिए क्या बोले पंकज त्रिपाठी-


मनोज बाजपेयी के साथ बैठना ही अवार्ड

पंकज ने आगे कहा,"मैंने सोचा कि अगर नदी के उस पार का कोई लड़का अभिनेता बन सकता है तो मैं क्यों नहीं? वह खबर मेरे दिल में बस गई. आज मेरे लिए दो क्रिटिक अवार्ड की बात है. एक इस अवार्ड को जीतना और दूसरा मनोज भैया के साथ बैठना."


क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स


मनोरंजन की दुनिया के सबसे लोकप्रिय पुरस्कार समारोहों में से एक 'क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स' ने सभी भारतीय भाषाओं के फीचर फिल्मों, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों की प्रतिभाओं, कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित किया. प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के विजेताओं और प्रत्याशियों ने सर्वसम्मति से फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड, मोशन कंटेंट ग्रुप और विस्टास मीडिया कैपिटल की इस सेलिब्रेशन के लिए एक साथ आने के लिए सराहना की.


ये भी पढ़ें-


Fact Check: करीना कपूर के दूसरे बेबी की तस्वीर बड़े बेटे तैमूर के साथ हो रही वायरल, जानिए क्या है सच


Bigg Boss Selection Procedure: इन तरीकों से आप भी ले सकते हैं बिग बॉस में हिस्सा, जानिए ऑडिशन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया