पटना के एक होटल में बावर्ची का काम करते थे पंकज त्रिपाठी, आज करोडों में करते हैं कमाई
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने फिल्मी दुनिया में संघर्ष करते हुए अपनी एक खास जगह बनाई है. आज लोग बस उनके नाम से फिल्में देखते हैं. एक ऐसा भी समय था जब वह होटल में बावर्ची का काम किया करते थे.
![पटना के एक होटल में बावर्ची का काम करते थे पंकज त्रिपाठी, आज करोडों में करते हैं कमाई pankaj tripathi hotel chef job before acting actor income and net worth पटना के एक होटल में बावर्ची का काम करते थे पंकज त्रिपाठी, आज करोडों में करते हैं कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/55180407911568e5456cf32a7f1f04bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. वह अपनी हर नई फिल्म के साथ नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. धीरे-धीरे पंकज की कमाई भी काफी अच्छी हो रही है. हालांकि, यह बात कम लोग जानते होंगे की फिल्मों में आने से पहले वह क्या करते थे.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, पंकज त्रिपाठी ने फिल्मी दुनिया में संघर्ष करते हुए अपनी एक खास जगह बनाई है. आज लोग बस उनके नाम से फिल्में देखते हैं. हालांकि, एक ऐसा भी समय था जब सिनेमा के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. घर में टेलीविजन न होने के कारण फिल्मों के बारे में नहीं जानते थे. हालांकि, 12वीं क्लास में आते-आते उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी होने लगी थी. पटना में ग्रेजुएशन शुरू की लेकिन पूरा ध्यान एक्टिंग की तरफ चला गया.
View this post on Instagram
इस बीच फिल्मों में काम मिलने से पहले शुरुआती स्ट्रगल के दौरान ही पंकज त्रिपाठी ने पटना के होटल मौर्य में बावर्ची (Pankaj Tripathi Hotel Chef) की नौकरी की थी. यह वह दौर था जब वह सुबह एक्टिंग के लिए जाते थे और रात में होटल में जॉब करते थे. इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने शौ कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान दी थी. यह सिलसिला दो सालों तक चला था.
आज करोड़ों के मालिक हैं
आज पंकज त्रिपाठी किस मुकाम पर हैं, यह हर कोई जानता है. वह एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये लेते हैं. इसके साथ ही वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1-2 करोड़ लेते हैं. वहीं बात उनके नेट वर्थ (Pankaj Tripathi Net Worth) की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह करीब 40 करोड़ है.
यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर को पहली बार स्क्रीन पर देखते ही उनकी दीवानी हो गई थीं आलिया भट्ट, सोच लिया था 'इन्हीं से करूंगी शादी'
कियारा आडवाणी के पास हैं ये Expensive चीजें, जो दूसरों से बनाती हैं उन्हें अलग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)