‘शकीला’ की बायोपिक में पंकज त्रिपाठी की हुई एंट्री, ऋचा चड्ढा के दोस्त के किरदार में आएंगे नज़र
पंकज अपने किरदार की बारीकियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर रहे हैं. वह कर्नाटक में अगस्त के अंत में शूटिंग करेंगे.
मुंबई: नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी 1990 के दशक की फिल्म 'शकीला' में नजर आएंगे. मलयालम फिल्म अभिनेत्री शकीला के जीवन पर आधारित फिल्म में ऋचा चड्ढा प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश कर रहे हैं.
पंकज अपने किरदार की बारीकियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर रहे हैं. वह कर्नाटक में अगस्त के अंत में शूटिंग करेंगे.
उन्होंने कहा, "मुझे बायोपिक का हिस्सा बनने की खुशी है. यह शकीला के जीवन पर आधारित है, जिसे लोगों को देखने की आवश्यकता है और मैं उनके दोस्त की भूमिका में हूं और एक अभिनेता भी हूं. उनके जीवन में घटित सभी कहानियों और घटनाओं को जानना आश्चर्यजनक है. मुझे खुशी है कि इस फिल्म का हिस्सा बन सका."
— TheRichaChadha (@RichaChadha) July 27, 2018
फिल्म में ऋचा चड्ढा अभिनेत्री शकीला के किरदार में हैं. अभी हाल में ऋचा की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वो शकीला के लुक में नज़र आ रही थीं.