Pankaj Tripathi Talk Anout His Parents: पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है. इस वक्त एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है. 


जी हां, इस बात का खुलासा खुद पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में किया है. दरअसल, पंकज को पिछले साल नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. लेकिन इस अवॉर्ड के मिलने से एक हफ्ते पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था. हाल ही में एक्टर ने इंडिया टूडे को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो पल उनके लिए दिल टूटने वाला था. इसके अलावा पंकज ने ये भी बताया कि वो उनके लिए नेशनल अवॉर्ड जितना एक सपना था. 


नेशनल अवॉर्ड जीतने पर पंकज ने बताया अपना एक्सपीरियंस
आगे एक्टर ने कहा कि- 'ये मेरे लिए एक सपना था. ये ही एक सफलता है जिसे मैं हमेशा से पाना चाहता था. जब मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में था तब आशीष विद्यार्थी ने ये अवॉर्ड जीता था. इसके बाद मनोज ने पिंजरा के लिए ये अवॉर्ड जीता. तब मुझे लगा कि ये कितनी बड़ी उपलब्धि है. तब से ही मैं चाहता था कि मैं कब ये अवॉर्ड अपने नाम करूंगा'. 



पंकज त्रिपाठी ने इसके बाद आगे अपने पेरेंट्स के बारे में बात करते हुए बताया- "उनके माता पिता को कभी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो क्या करते हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी में क्या-क्या सफलता हासिल की हैं". एक्टर ने आगे कहा कि- "अभी हाल ही में मेरी मां मेरे साथ मुंबई में रह रही थीं. लेकिन वो रोज ही मुझे गांव वापस जाने के लिए फोर्स कर रही थीं. उन्हें सिंपल लाइफ जीने की आदत है और वो ऐसे ही रहना पसंद करती है". 


पंकज त्रिपाठी की मां को नहीं पता उनका काम
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी मां को आज तक नहीं पता कि वो क्या करते है. एक दिन वो मुझसे कह रही थीं कि कोई मेरे बारे में पूछता हुआ घर आया था. उन्हें नहीं पता था कि मैं इतना पॉपुलर हूं.  बता दें कि, पकंज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

यह भी पढ़ें: अयोध्या में घर बनाएंगे अमिताभ बच्चन, प्राण प्रतिष्ठा से पहले खरीदा 14.5 करोड़ का प्लॉट