एक दिन का प्रधानमंत्री बनने पर ये काम करेंगे पंकज त्रिपाठी, किया खुलासा
Pankaj Tripathi Movie: पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म मैं अटल हूं को प्रमोट करने में बिजी हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
![एक दिन का प्रधानमंत्री बनने पर ये काम करेंगे पंकज त्रिपाठी, किया खुलासा pankaj tripathi reveals what he will do if he become Prime minister for one day एक दिन का प्रधानमंत्री बनने पर ये काम करेंगे पंकज त्रिपाठी, किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/7d18ed1e4ac10e90c884814af1735c2c1706072929190355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pankaj Tripathi On One Day PM: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वह हर बार अपनी एक्टिंग से फैंस को चौंका देते हैं. इन दिनों अपनी फिल्म मैं हूं अटल को लेकर पंकज त्रिपाठी सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म में उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. वह इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में खुलासा किया है कि अगर उन्हें एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनाया गया तो वह क्या करेंगे.
पिंकविला से खास बातचीत में पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला तो वो क्या करेंगे. इसका जवाब देते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा- सिंक होने में पूरा दिन निकल जाएगा कि मैं प्रधानमंत्री बन चुका हूं.
यकीन करने में समय चला जाएगा
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा- निर्णय कहां से कुछ लेंगे, ये समझने में और यकीन करने में, तब तक पता चलेगा आपका टाइम हो गया है.
नेपोटिज्म पर बोले पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी से जब नेपोटिज्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- दुनिया के हर फील्ड में होती है, बाकी हर फील्ड के लोगों का इंटरव्यू नहीं होता है इसलिए मुद्दा नहीं बनता है और फिर टैलेंट टैलेंट होता है. ये भी जरुरी है कि कोई परिवार का बच्चा हो टैलेंटिड भी हो सकता है, तो टैलेंट से चीज को मांपे.
पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं कि बात करें तो ये फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म ने पांच दिन में सिर्फ 6.78 करोड़ का बिजनेस किया है. पांचवे दिन फिल्म की कमाई लाखों में हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)