बहनोई के निधन के बाद पंकज त्रिपाठी ने काम से लिया ब्रेक, परिवार के साथ बिता रहे समय
Pankaj Tripathi Take A Break From Work: पंकज त्रिपाठी इन दिनों काम से ब्रेक पर हैं. खबर है कि बहनोई के निधन के बाद से वह परिवार के साथ पूरा समय बिता रहे हैं और सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.
![बहनोई के निधन के बाद पंकज त्रिपाठी ने काम से लिया ब्रेक, परिवार के साथ बिता रहे समय pankaj tripathi take a break from work and spending time with family after brother in law death in accident बहनोई के निधन के बाद पंकज त्रिपाठी ने काम से लिया ब्रेक, परिवार के साथ बिता रहे समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/533504624e975beedb2f44dd8428828717145708429091014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pankaj Tripathi Take A Break From Work: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के घर पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सड़क हादसे में उनके बहनोई की मौत हो गई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस घटना के बाद से अभिनेता सदमे में हैं और उन्होंने कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक लिया है. इस वक्त अभिनेता अपने परिवार को प्राथमिकता दे रहे हैं और उनके साथ पूरा समय बिता रहे हैं.
सदमे में है पंकज त्रिपाठी का परिवार
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि उनकी बहन और जीजाजी पंकज त्रिपाठी की शूटिंग देखने जा रहे थे. इन दावों का खंडन करते हुए सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, घटना के वक्त पंकज त्रिपाठी अपने गांव में थे. दुर्घटना और इस नुकसान के बाद उनका परिवार सदमे में है. हालांकि वह इस त्रासदी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, पर अभी वक्त लगेगा.
View this post on Instagram
परिवार के साथ हैं पंकज त्रिपाठी
सूत्र ने आगे बताया, घटना के वक्त पंकज त्रिपाठी काम से छुट्टी पर अपने गांव में थे. वह कोई शूटिंग नहीं कर रहे थे. अब वह इस नुकसान से उबरने के लिए समय का उपयोग कर रहे हैं और अपने परिवार के सदस्यों के साथ वक्त बिता रहे हैं.
जल्द मुंबई लौटेंगे पंकज त्रिपाठी
इस दौरान यह भी कहा गया कि पंकज त्रिपाठी बहुत जल्द मुंबई लौटेंगे और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. वह अनुराग बसु के प्रोजेक्ट और वेब शो क्रिमिनल की अगली पर आगे काम करेंगे.
झारखंड में हुआ था हादसा
बता दें कि 20 अप्रैल को झारखंड के एक सड़क हादसे में पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत हो गई थी. धनबाद के सिरसा में उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में बहन और उनके दोनों बच्चे भी जख्मी हो गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)