Sherdil: मिर्जापुर के कालीन भईया उर्फ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) हिंदी सिनेमा जगत दिग्गज कलाकारों में शामिल हैं. इन दिनों पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली फिल्म शेरदिल के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में यह खबर सामने आई है कि पकंज की लेडी लव उनकी वाइफ मृदुला त्रिपाठी (Mridula Tripathi) जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार है. इतना ही नहीं मृदुला अपने हसबैंड पकंज त्रिपाठी के साथ फिल्म शेरदिल (Sherdil) में इस रोल में नजर आने वाली हैं.
शेरदिल में मृदुला का कैमियो
दरअसल पंकज त्रिपाठी ने शेरदिल के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू के तहत यह खुलासा किया है उनकी वाइफ मृदुला त्रिपाठी भी इस फिल्म में शिरकत करती दिखेंगी. पंकज त्रिपाठी ने कहा है 'कि मेरी पत्नी और शेरदिल के डायरेक्टर सिरजीत मुखर्जी की दोस्ती अच्छी है. जिसके आधार पर मृदुला आपको इस फिल्म में डेब्यू करती नजर आएंगी. शेरदिल में मृदुला का कैमियो दिखाया जाएगा, जोकि एक बंगाली किरदार में होगा'. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ने बताया है कि मृदुला ने इस गेस्ट रोल के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की है. ऐसे में पंकज त्रिपाठी के इस खुलासे के बाद फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
इस दिन रिलीज होगी शेरदिल
पंकज त्रिपाठी ने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर हिंदी सिनेमा जगत खास पहचान बनाई है. जिसके तहत अब पंकज त्रिपाठी शेरदिल में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय देने के लिए तैयार हैं. मालूम हो कि पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म शेरदिल (Sherdil) 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में पंकज और उनकी वाइफ मृदुला त्रिपाठी (Mridula Tripathi) को बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प रहेगा.
Anil Kapoor ने इस सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म को कर दिया था मना, अब बताई इस फैसले के पीछे की वजह